बांसवाड़ा. पंद्रह वर्ष से अधिक आयु के असाक्षर नागरिकों को न केवल पढ़ने-लिखने में सक्षम बनाने, बल्कि उन्हें डिजिटल रूप से जागरूक कर वर्तमान समय की मांग के अनुरूप तैयार करने के उद्देश्य से संचालित ‘नवभारत साक्षरता कार्यक्रम’ के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए आज एक महत्वपूर्ण पहल की गई। बुधवार को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (CBEO) बांसवाड़ा, सुशील जैन ने हरी झंडी दिखाकर ‘नवभारत संदेश वाहन’ को विधिवत रवाना किया। इस संदेश वाहन का मुख्य लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी नागरिक साक्षरता और डिजिटल जागरूकता के इस दौर में पीछे न छूटे।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुशील जैन ने इस अभियान के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अब केवल अक्षर ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समय के साथ कदम मिलाने की अनिवार्यता को दर्शाता है। जैन ने कहा, "यह कार्यक्रम पढ़ने, लिखने और संख्या ज्ञान की योग्यता के साथ ही डिजिटल जागरूक बनाने का भी कार्य करता है। अतः 15 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे सभी पात्र और असाक्षरों को अभियान से जोड़कर उन्हें वर्तमान समय की आवश्यकता के अनुरुप जागरूक और सजग बनाए जाने की आवश्यकता है।" उन्होंने सभी ब्लॉक प्रतिनिधियों और उपस्थित अधिकारियों से आग्रह किया कि वे ऐसे लर्नर्स का चिन्हीकरण कर उन्हें सजग और जागरूक बनाने के इस राष्ट्रीय अभियान को पूरी निष्ठा के साथ पूर्ण करें।
कार्यक्रम में उपस्थित जिला साक्षरता अधिकारी निरंजन द्विवेदी ने इस अभियान का विस्तृत परिचय देते हुए बताया कि नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियां और कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य असाक्षरों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है। सहायक परियोजना अधिकारी दिनेश चंद्र मईडा ने इस जागरूकता अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि दिसंबर से फरवरी माह के दौरान जिले के समस्त ब्लॉक में इन नवभारत साक्षरता संदेश वाहनों के माध्यम से अभियान का संदेश घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि संदेश वाहन के अलावा विद्यालय स्तर पर भी विशेष जागरूकता गतिविधियों और नुक्कड़ नाटक जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, ताकि अभियान के प्रति व्यापक जागरूकता का संचार हो सके।
ब्लॉक समन्वयक संजय पाठक ने बांसवाड़ा ब्लॉक के लिए तैयार की गई विशिष्ट योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार बांसवाड़ा ब्लॉक में सात दिवसीय कार्यक्रम के तहत नवभारत साक्षरता संदेश वाहन पूरे क्षेत्र में जागरूकता का संदेश देगा, जिसके लिए विस्तृत रूट चार्ट का निर्धारण कर दिया गया है। इस दौरान मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुशील जैन के साथ जिला साक्षरता अधिकारी निरंजन द्विवेदी, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ हितेशचंद्र स्वर्णकार, सहायक परियोजना अधिकारी दिनेश मईडा, आर पी विनीत शुक्ला, सहायक सांख्यिकी अधिकारी केसरीमल मीणा, ब्लॉक समन्वयक संजय पाठक, व्याख्याता जनक भट्ट, राजेंद्र खेरावत, अमित श्रीमाल, हरीश मईडा, धर्मेंद्र सुथार, प्रतिक जोशी और रमेश भगोरा सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। यह अभियान बांसवाड़ा जिले को साक्षर बनाने और हर नागरिक को डिजिटल रूप से सशक्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

