अहमदाबाद. श्री कुंज स्काई साइंस सिटी परिसर प्रतिनिधियों ने परिसर से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर संदीप भाई परमार की अध्यक्षता में चर्चा की l परिसर निवासी जितेंद्र झा ने बताया कि पूर्व में परिसर प्रतिनिधियों की आयोजित बैठक में हुई चर्चा के अनुरुप परिसर की प्रबंधन समिति के गठन का प्रस्ताव रखा गया था जिसके तहत संदीप भाई परमार को अध्यक्ष, धर्मेंद्र ब्रह्मभट्ट को सचिव एवं तुलसी भाई को कोषाध्यक्ष बनाया गया था l इसी तरह प्रबंधन समिति में विभिन्न फ्लोर के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया जिसमें धर्मेंद्र भाई, तुलसी भाई, भाविन भाई, परेश भाई संदीप भाई, क्रमिक भाई एवं नरेश भाई को शामिल है l प्रबंधन समिति में परिसर के बाहर स्थापित शॉप के प्रतिनिधियों में से भी एक प्रतिनिधि को स्थान दिए जाने का निर्णय किया गया l
प्रबंधन प्रभारी संदीप भाई परमार एवं धर्मेंद्र ब्रह्मभट्ट ने बताया कि श्री कुंज स्काई के बिल्डरों के साथ दो-दौर में हुई वार्ता के तहत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है जिसके अनुसार बिल्डरों द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेज, आय व्यय विवरण आदि का अध्ययन कर इसके संबंध में जानकारी दी जाएगी l उन्होंने बताया कि परिसर के प्रबंधन का दायित्व परिसर में निवास कर रहे प्रतिनिधियों द्वारा संभालने की प्रक्रिया के तहत अग्रिम कार्रवाई हेतु विषय विशेषज्ञ व जानकारों की भी राय ली जाएगी l
प्रबंधन प्रभारी संदीप भाई परमार एवं धर्मेंद्र ब्रह्मभट्ट ने बताया कि बिल्डरों से प्रबंधन व्यवस्था के हस्तांतरण के साथ ही परिसर निवासी प्रबंधन समिति का कार्य प्रभावी होगा जिसके तहत आगामी कार्य योजना भी तैयार की जा रही है l उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रस्तावित कार्यक्रमों को एक बार पुनः परिसर निवासियों के साथ विस्तार से चर्चा करके अंतिम रूप दिया जाएगा l
ध्यान रहे अहमदाबाद के मध्य साइंस सिटी में स्थित श्री कुंज स्काई जिसका एक परिसर सात मंजिला आवासीय तथा व्यावसायिक इमारत है, जहां 35 परिवारों के निवास की आवास व्यवस्था है l परिसर के बाहर व्यावसायिक व्यवस्था के तहत शॉप भी बनाई गई है l परिसर में विगत दो वर्ष पूर्व से निवासियों के रहने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई है और स्थानीय निवासियों में आपसी सहयोग एवं सद्भाव के अंतर्गत परिसर में कई अच्छी व्यवस्थाएं कायम की है l परिसर में विभिन्न धार्मिक त्योहार व कार्यक्रमों के मौके पर भी आपसी सहयोग व सौहार्द के माध्यम से प्रभावी आयोजन संपन्न होते हैं l इसी तरह परिसर में निवासियों के लिए व्यतिगत विभिन्न आयोजनों को लेकर भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं l परिसर प्रबंधन का लंबे समय से कार्य देख रहे समस्त निवासी विभिन्न आयोजनों में पूर्ण सहभागिता कर विभिन्न गतिविधियों का सफल संचालन सुनिश्चित करते हैं l