छत्तीसगढ़ में पर्यटन का नया दौर शुरू: मुख्यमंत्री जन पर्यटन प्रोत्साहन योजना से मिलेगी नई उड़ान

छत्तीसगढ़ में पर्यटन का नया दौर शुरू: मुख्यमंत्री जन पर्यटन प्रोत्साहन योजना से मिलेगी नई उड़ान

प्रेषित समय :15:48:01 PM / Fri, Dec 5th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

रायपुर, 5 नवंबर 2025.
छत्तीसगढ़ में पर्यटन को नई दिशा देने के लिए राज्य सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है. मुख्यमंत्री जन पर्यटन प्रोत्साहन योजना के तहत पर्यटन विभाग और आईआरसीटीसी मिलकर रायपुर और बस्तर से कई आकर्षक एवं किफायती टूर पैकेजों की शुरुआत करने जा रहे हैं. 75 प्रतिशत तक सब्सिडी वाले इन पैकेजों से प्रदेश के पर्यटन को नई पहचान मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य पर्यटन को जन-जन तक पहुँचाना और प्रदेश की सांस्कृतिक व प्राकृतिक धरोहर को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत पहचान दिलाना है. वहीं पर्यटन मंत्री श्री राजेश अग्रवाल ने इसे स्थानीय रोजगार और आर्थिक विकास को गति देने वाला कदम बताया.

चार प्रमुख टूर पैकेजों की शुरुआत

 1. रायपुर सिटी टूर (दिवसीय)

इस पैकेज के अंतर्गत पर्यटक राम मंदिर, ऊर्जा पार्क, पुरखौती मुक्तांगन, ट्राइबल म्यूजियम, नंदनवन जू और कौशल्या माता मंदिर जैसे प्रमुख स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे.

 2. रायपुर सिटी धार्मिक टूर (दिवसीय)

यह टूर हनुमान मंदिर, मां बंजारी मंदिर, कैवल्य धाम जैन मंदिर, इस्कॉन मंदिर, महामाया मंदिर, दंतेश्वरी मंदिर एवं कौशल्या माता मंदिर जैसे धार्मिक स्थलों पर केंद्रित होगा.

 3. रायपुर–जगदलपुर सर्किट टूर (02 रात / 03 दिन)

इस पैकेज में चित्रकोट जलप्रपात, तीरथगढ़, कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान, कुटुमसर गुफा और दंतेश्वरी मंदिर जैसे बस्तर के प्रमुख आकर्षण शामिल हैं. पर्यटकों के लिए डबल-शेयरिंग होटल में ठहरने और दैनिक भोजन की सुविधा रहेगी.

 4. रायपुर–सिरपुर–बारनवापारा सर्किट टूर (01 रात / 02 दिन)

ऐतिहासिक सिरपुर के मंदिरों और बारनवापारा वन्यजीव अभयारण्य की सैर के साथ पर्यटक जंगल सफारी का रोमांच भी उठाएंगे.

योजना की प्रमुख विशेषताएं

 सभी पैकेज AC वाहनों, हिंदी-अंग्रेजी गाइड, भोजन और यात्रा बीमा से लैस होंगे.
 2 से 18 वर्ष तक के बच्चों को 85% सब्सिडी, जबकि वयस्कों को 75% सब्सिडी मिलेगी.
 प्रत्येक पैकेज के लिए न्यूनतम 10 पर्यटकों का समूह आवश्यक होगा.
 सभी यात्राओं की शुरुआत और समापन रायपुर रेलवे स्टेशन से होगा.

स्थानीय पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

इस योजना से छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक, धार्मिक और प्राकृतिक पर्यटन को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलने की संभावना है. स्थानीय व्यवसायों, होटल, परिवहन और गाइड सेवाओं को इससे सीधे लाभ मिलेगा. साथ ही, युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि यह योजना छत्तीसगढ़ को देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में स्थापित करने में अहम भूमिका निभाएगी और आने वाले समय में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई गति देगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-