ईएमआई घटेगी, सस्ते होंगे लोन, आरबीआई ने रेपो रेट में की 25 बेसिस पॉइंट की कटौती

ईएमआई घटेगी, सस्ते होंगे लोन, आरबीआई ने रेपो रेट में की 25 बेसिस पॉइंट की कटौती

प्रेषित समय :13:19:20 PM / Fri, Dec 5th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक ने मौद्रिक नीति की बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है. इसके बाद रेपो रेट 5.25 प्रतिशत हो गया है. आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि यह कटौती तत्काल प्रभाव से लागू होगी. आरबीआई के इस कदम से होम लोन की ईएमआई कम होने की संभावना है और बैंक सस्ती दरों पर लोन ऑफर कर सकते हैं.

गवर्नर मल्होत्रा ने बताया कि पिछला महीना चुनौतीभरा रहा, लेकिन आने वाले महीनों में जीडीपी से लेकर महंगाई तक हालात बेहतर रहने की उम्मीद है. आरबीआई ने महंगाई लक्ष्य 2 प्रतिशत रखा है. दूसरी तिमाही में वास्तविक जीडीपी ग्रोथ 8.2 प्रतिशत रही, जबकि चालू वर्ष की पहली छमाही में जीडीपी लगभग 8 प्रतिशत रहने का अनुमान है.

आरबीआई ने 2025 में अब तक चार बार रेपो रेट में कटौती की है. फरवरी में 25 बेसिस प्वाइंट, अप्रैल में 25 बेसिस प्वाइंट, जून में 50 बेसिस प्वाइंट और अब फिर 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई है. इस तरह इस साल कुल 125 बेसिस प्वाइंट या 1.25 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है. इससे पहले दो बार रेपो रेट स्थिर रहा था, लेकिन अब यह 6.50 प्रतिशत से घटकर 5.25 प्रतिशत पर आ चुका है.

रेपो रेट में कटौती का असर शेयर बाजार पर भी नजर आया. सेंसेक्स 200 अंकों से अधिक बढ़कर 85,500 के ऊपर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 75 अंक की तेजी के साथ 26,110 पर पहुंच गया. निफ्टी बैंक में भी 364 अंकों की जोरदार बढ़त दर्ज की गई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-