आरबीआई के ब्याज दरों में कटौती से उछला बाजार, सेंसेक्स 447 अंक, निफ्टी 152 अंक चढ़कर बंद

आरबीआई के ब्याज दरों में कटौती से उछला बाजार, सेंसेक्स 447 अंक, निफ्टी 152 अंक चढ़कर बंद

प्रेषित समय :17:41:02 PM / Fri, Dec 5th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. आरबीआई ने रेपो रेट को 0.25 प्रतिशत घटाकर 5.25 प्रतिशत कर दिया है. इससे आने वाले दिनों में लोन सस्ते हो जाएंगे. मौजूदा ईएमआई भी घट जाएगी. आरबीआई के इस ऐलान के बाद सुस्त बाजार में तेजी आ गई है.

सेंसेक्स 447 अंक चढ़कर 85,712 पर बंद हुआ है. निफ्टी में भी 152 अंक की तेजी रही, ये 26,186 पर बंद हुआ है. वहीं, एसबीआई और बजाज फिनसर्व के शेयरों में भी उछाल गया है. सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में तेजी रही. निफ्टी के 50 में से 38 शेयर्स चढ़कर बंद हुए हैं. बैंकिंग, आईटी और रियल्टी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. आज मीडिया और फार्मा शेयरों में बिकवाली रही.

मीशो का आईपीओ दो दिन में 8.28 गुना सब्सक्राइब

मीशो के आईपीओ का आज आखिरी दिन है. 3 दिसंबर को खुला आईपीओ पहले दो दिन में कुल 8.28 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. रिटेल कैटेगरी में यह 9.65 गुना सब्सक्राइब हुआ है. 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-