राज्यपाल ने डॉ. अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया

राज्यपाल ने डॉ. अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया

प्रेषित समय :15:35:25 PM / Sat, Dec 6th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

रायपुर, 06 दिसंबर 2025

राज्यपाल श्री रमेन डेका ने संविधान निर्माता एवं भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है. उन्होंने लोकभवन में डॉ. अंबेडकर के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. राज्यपाल ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने समाज के वंचित एवं कमजोर तबके के सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने सामाजिक समरसता पर बल देते हुए हमेशा शोषितों और पीड़ितों के लिए आवाज बुलंद की. वे महिला उत्थान के भी प्रबल पक्षधर थे और उन्हें सशक्त, सबल एवं शिक्षित करने पर बल दिया. डॉ. अंबेडकर की संविधान निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका थी.

   इस अवसर पर राज्यपाल के  सचिव डॉ. सी.आर. प्रसन्ना सहित लोकभवन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी डॉ अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-