जबलपुर के संजीवनी नगर मेंट्रक चालक की पत्थर पटककर हत्या, कंडेक्टर लापता..!

जबलपुर के संजीवनी नगर मेंट्रक चालक की पत्थर पटककर हत्या, कंडेक्टर लापता..!

प्रेषित समय :20:49:42 PM / Sat, Dec 6th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित संजीवनी नगर में आज ट्रक चालक महेन्द्र रजक की पत्थर पटककर हत्या कर दी गई. घटना के बाद से ट्रक का कं डेक्टर महेन्द्र पटेल उर्फ हिम्मू लापता है. घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने स्थानीय लोगों की मदद से चालक की लाश केबिन से बाहर निकाली. मृतक के सिर पर चोट के निशान हैंए पास ही पत्थर भी बरामद किया गया है.

गोरखपुर सीएसपी एमडी नागोतिया ने बताया कि संजीवनीनगर के वॉटर पम्प के पास ट्रक क्रमांक सीजी 04 क्यूजी 9427 के केबिन में ट्रक चालक का शव पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने मृतक का नाम पथरिया निवासी महेंद्र रजक के रूप में शिनाख्त की है. ट्र्क में उसका पटेल महेंद्र पटेल उर्फ हिम्मू थाए जो गायब है. पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया है कि ट्रक में नगर निगम के पाइप आए थे. रात में ये ट्रक खड़ा हो गया था. संभवत: यह वारदात तड़के की गई है.

ट्रक तुलसी र्टंसपोर्ट से लाया गया था.  पुलिस को पूछताछ में नगर निगम जल विभाग के अजय पटेल ने बताया कि अमृत प्रोजेक्ट के लिए पाइप आना था. वह ट्रक के पास काफी देर तक चालक को ढूंढते रहे. ट्रक के दूसरी ओर जाकर देखा तो दरवाजा खुला था. केबिन में चढ़कर उन्होंने कंबल ओढ़े ड्राइवर को हिलायाए लेकिन कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर तुरंत पुलिस और अधिकारियों को सूचना दी. घटना के बाद से कंडक्टर महेन्द्र पटेल हिम्मू पटेल फरार है. पुलिस को शक है कि किसी विवाद के चलते हत्या की गई हो. पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है और आरोपी की तलाश जारी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-