जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल अंतर्गत काशी एक्सप्रेस का खंडवा-इटारसी के बीच दो रेलवे स्टेशनों पर ठहराव देने का निर्णय लिया गया है. रेल प्रशासन के मुताबिक यात्रियों की मांग को देखते हुए ट्रेन संख्या 15017/18 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर काशी एक्सप्रेस का ठहराव मंजूर किया गया है.
इन दो स्टेशनों पर दोनों तरफ रुकेगी ट्रेन
रेलवे के मुताबिक खंडवा-इटारसी के बीच बरुड़ रेलवे स्टेशन व सुरगांव बंजारी रेलवे स्टेशन पर दोनों दिशाओं में काशी एक्सप्रेस का हाल्ट मंजूर किया गया है. इस संबंध में भोपाल डीआरएम पंकज त्यागी ने सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल को पत्र भेजकर इन स्टेशनों पर स्टॉपेज की मंजूरी की जानकारी दी है. इससे स्थानीय ग्रामीणों और अप-डाउन करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.

