पाकिस्तानी महिला ने पीएम मोदी से मांगा इंसाफ, बोली इंदौर में मेरा पति दूसरी शादी कर रहा है, उसे रोको

पाकिस्तानी महिला ने पीएम मोदी से मांगा इंसाफ, बोली इंदौर में मेरा पति दूसरी शादी कर रहा है, उसे रोको

प्रेषित समय :16:43:13 PM / Sun, Dec 7th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

कराची. सीमा पार से एक बार फिर एक महिला की दर्दभरी पुकार भारत पहुंची है, लेकिन इस बार मामला प्यार का नहीं, बल्कि धोखे और फरेब का है. सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के कराची की रहने वाली निकिता नागदेव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाथ जोड़कर इंसाफ की गुहार लगा रही हैं. निकिता का आरोप है कि उनके पति विक्रम नागदेव ने धोखे से उन्हें पाकिस्तान वापस भेज दिया और अब वह दिल्ली में गुपचुप तरीके से दूसरी शादी रचाने की तैयारी कर रहे हैं.

निकिता के मुताबिक, उनकी शादी 26 जनवरी 2020 को कराची में हिंदू रीति-रिवाजों से विक्रम नागदेव के साथ हुई थी. विक्रम मूल रूप से पाकिस्तानी हैं, लेकिन लंबे समय से वीजा पर भारत के इंदौर में रह रहे हैं. शादी के एक महीने बाद ही विक्रम उन्हें अपने साथ भारत ले आए थे. निकिता का आरोप है कि भारत आने के बाद उन्हें पता चला कि उनके पति का उनकी ही एक रिश्तेदार के साथ अवैध संबंध है. जब उन्होंने इसकी शिकायत अपने ससुर से की, तो उन्होंने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि लड़कों के अफेयर होते रहते हैं, इसमें कुछ नहीं किया जा सकता.

पीडि़ता ने बताया कि 9 जुलाई 2020 को उनके पति ने वीजा में तकनीकी दिक्कत का बहाना बनाया और उन्हें अटारी बॉर्डर पर छोड़कर जबरदस्ती पाकिस्तान वापस भेज दिया. उसके बाद से विक्रम ने उन्हें वापस भारत बुलाने से साफ इनकार कर दिया और अब वह दिल्ली की एक लड़की से दूसरी शादी करने जा रहे हैं. निकिता ने भावुक होते हुए वीडियो में कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला, तो महिलाओं का कानून पर से भरोसा उठ जाएगा.

इस मामले में निकिता ने इसी साल जनवरी में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद मामला इंदौर की सिंधी पंच मेडिएशन एंड लीगल काउंसिल सेंटर तक भी पहुंचा. चूंकि दोनों पक्ष पाकिस्तानी नागरिक हैं, इसलिए काउंसिल ने अपनी रिपोर्ट में विक्रम को पाकिस्तान डिपोर्ट करने की अनुशंसा की थी. इंदौर कलेक्टर ने भी मामले की जांच के आदेश दिए हैं. फिलहाल, निकिता पीएम मोदी की तरफ उम्मीद भरी नजरों से देख रही हैं ताकि उनके पति की अवैध दूसरी शादी रुक सके और उन्हें न्याय मिल सके. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-