जबलपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा अजमेर मण्डल के अजमेर जंक्शन-मदार जंक्शन रेलखण्ड पर लेवल क्रॉसिंग संख्या 44 पर एलएचएस कार्य हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है. ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा. इस कार्य के चलते पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली जबलपुर-अजमर दयोदय एक्सप्रेस ट्रेन प्रभावित रहेंगी.
आंशिक निरस्त ट्रेन
1- गाडी संख्या 12181, जबलपुर-अजमेर रेलसेवा 11 दिसंबर को अजमेर के बजाय दौराई स्टेशन तक संचालित होगी. अर्थात् यह रेलसेवा मदार जंक्शन-अजमेर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी. इस दौरान यात्री की सुविधा के लिए मदार जंक्शन पर अस्थाई ठहराव आगमन/प्रस्थान समय 13:35/13:40 बजे रहेगा.
2- गाडी संख्या 12182, अजमेर-जबलपुर रेलसेवा 12 दिसंबर 2025 को अजमेर के स्थान पर दौराई स्टेशन से प्रस्थान करेगी. अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-मदार जंक्शन के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी. इस दौरान यात्री की सुविधा के लिए मदार जंक्शन पर अस्थाई ठहराव आगमन/प्रस्थान समय 15:25/15:30 बजे रहेगा.
रेलवे नेयात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पूर्व गाडिय़ों की स्थिति, समय एवं ठहराव की विस्तृत जानकारी के लिए भारतीय रेल की वेबसाइट 222.द्गठ्ठह्नह्वद्बह्म्4.द्बठ्ठस्रद्बड्डठ्ठह्म्ड्डद्बद्य.द्दश1.द्बठ्ठ अथवा हृञ्जश्वस् मोबाइल ऐप का उपयोग करें.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-


