श्योपुर. मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कराहल-सिलपुरी मार्ग पर मंगलवार 9 दिसम्बर को एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया. थाना कराहल क्षेत्र के कराहल-सिलपुरी रोड पर जाखदा से आ रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई. हादसे में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया.
कार में दो युवक सवार थे. सगे भाई थे. पूर्व वन मंत्री रामनिवास रावत के दोनों भांजे हैं. टक्कर के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल श्योपुर डायल-112 और थाना कराहल पुलिस को सूचना दी.मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को श्योपुर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया.
मृतक की पहचान देवेंद्र रावत निवासी मड़ेबा के रूप में हुई है. और घायल रामरूप रावत है.दोनों सगे भाई हैं. कार चला रहा देवेंद्र रावत की स्टेयरिंग सीने में लगने से मौके पर मौत हो गई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार जाखदा से कराहल की ओर तेज गति से जा रही थी.अंधेरा और नींद नहीं लेने के कारण चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिससे कार सीधे पेड़ से जा टकराई.
थाना कराहल प्रभारी निरीक्षक यास्मीन खान ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.घायल रामरूप रावत जिला अस्पताल में इलाज जारी है. मृतक और घायल के परिजनों को सूचित कर दिया गया है, और वे सबलगढ़ से कराहल पहुंच रहे हैं.पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के सही कारणों की जांच की जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

