जबलपुर में सौंदर्यीकरण के काम तेजी से किए जाएगें, रानीताल, हनुमानताल, शांतिनगर तालाब का निरीक्षण

जबलपुर में सौंदर्यीकरण के काम तेजी से किए जाएगें, रानीताल, हनुमानताल, शांतिनगर तालाब का निरीक्षण

प्रेषित समय :20:34:02 PM / Wed, Dec 10th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी के जबलपुर में नगर निगम ने शहर के ऐतिहासिक रानीताल, हनुमानताल व शांतिनगर तालाब का निगमायुक्त ने निरीक्षण किया. इस दौरान निगम ने साफ.सफाई और सौंदर्यीकरण के कामों में तेजी लाने के निर्देश दिए.

निरीक्षण के समय निगमायुक्त ने कहा कि सभी विकास कार्य स्वीकृत मास्टर प्लान के अनुसार ही हों. उन्होंने तालाबों के चारों ओर हरियाली बढ़ाने, पैदल चलने के लिए व्यवस्थित रास्ते बनाने और बैठने की व्यवस्था विकसित करने के निर्देश दिए ताकि लोग यहां सुकून के साथ समय बिता सकें. तालाबों के भीतर जमी जलकुंभी, गाद व कचरे को हटाने के लिए एक विशेष सफाई अभियान चलाने का आदेश दिया गया. साथ ही तालाबों में सीवेज के पानी का प्रवेश रोकने हेतु आधुनिक तकनीकी उपाय अपनाने पर भी जोर दिया गया.

इन तीन तालाबों के अलावा शहर के कई अन्य तालाबों की हालत भी ठीक नहीं है. लंबे समय से वहां साफ-सफाई नहीं हुई है. कई जगह सीवेज का पानी और घरेलू कचरा तालाबों में डाला जा रहा है. निगम ने इन तालाबों के लिए भी आगे चरणबद्ध तरीके से सुधार कार्य करने की बात कही है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-