एमपी: कांग्रेस नेता जीतू पटवारी, उमंग सिंघार, कमलेश्वर पटेल की गाडिय़ां आपस में टकराई, सिंगरौली जाते समय घटना

एमपी: कांग्रेस नेता जीतू पटवारी, उमंग सिंघार, कमलेश्वर पटेल की गाडिय़ां आपस में टकराई, सिंगरौली जाते समय घटना

प्रेषित समय :19:33:41 PM / Wed, Dec 10th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

सीधी. आज बुधवार को एक बड़ा हादसा होते होते टल गया और कांग्रेस के तीन बड़े नेता चोटिल होने से बच गए. घटना सीधी जिले के जमोड़ी थाना इलाके के पनागर के पास की है, जहां कांग्रेस के तीन बड़े नेता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और सीडबलूसी मेंबर कमलेश्वर पटेल के काफिले में शामिल तीन गाडिय़ां आपस में टकरा गईं. राहत की बात ये है कि तीन वाहनों की टक्कर में किसी को भी कोई गंभीर चोट नहीं आई है.

रीवा से सिंगरौली जाते वक्त हादसा

सिंगरौली में अडानी के घीरौली कोल माइंस प्रोजेक्ट के लिए पेड़ों की कटाई के विरोध में चल रहे प्रदर्शन में शामिल होने के लिए बुधवार को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और सीडबलूसी मेंबर कमलेश्वर पटेल सड़क मार्ग से रीवा से सिंगरौली जा रहे थे. तीनों नेताओं की गाडिय़ों की काफिला जैसे ही सीधी जिले के जमोडी थाना के पनवार में पहुंचा वैसे ही तीन वाहन आपस में टकरा गए. गनीमत यह रही किसी को गंभीर चोटें नहीं आई जिसके बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को मौके पर ही छोड़कर काफिला आगे की ओर रवाना हो गया.

अडानी प्रोजेक्ट का विरोध

सिंगरौली जिले के घीरौली में अडानी कोल माइंस के लिए 1397.54 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होना है जिसमें से 1335.35 हेक्टेयर घना वन क्षेत्र है. बताया गया है कि इस वन क्षेत्र में करीब 6 लाख पेड़ हैं जिन्हें कोल माइंस के लिए काटा जा रहा है और इसी बात का वहां के ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. बुधवार को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के साथ कमलेश्वर पटेल, अजय सिंह सहित अन्य कांग्रेस नेता सिंगरौली पहुंचे और ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-