जबलपुर-ग्वालियर मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र घोषित होंगे, मीटिंग में बोले सीएम, टाउन इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट पॉलिसी में पीडब्ल्यूडी को करें शामिल

जबलपुर-ग्वालियर मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र घोषित होंगे, मीटिंग में बोले सीएम

प्रेषित समय :15:16:16 PM / Thu, Dec 11th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर/भोपाल. एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव ने लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक में अधोसंरचना विकास को तेज करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मेट्रोपॉलिटन एरिया और आसपास के इलाकों में राजमार्गों का घनत्व बढ़ाया जाए ताकि सड़क नेटवर्क राष्ट्रीय स्तर के करीब पहुंच सके. उन्होंने बताया कि शीघ्र ही जबलपुर और ग्वालियर को भी मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र घोषित किया जाएगा.

सीएम श्री यादव ने शहरी विकास की इंटीग्रेटेड पॉलिसी बनाने में लोक निर्माण विभाग को शामिल करने की बात कही और निर्देश दिया कि ग्रामीण, शहरी व औद्योगिक क्षेत्रों को समान रूप से विकास का लाभ मिले. इस आधार पर प्रस्ताव तैयार किया जाए. उन्होंने सूरत के डायमंड पार्क की तर्ज पर ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट से भवन निर्माण करने को कहाए ताकि ऊर्जाए बिजली और पानी की बचत हो सके.

मुख्यमंत्री ने विजन डॉक्यूमेंट के आधार पर राजमार्ग घनत्व बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार करने को कहा और स्थानीय सुझावों को भी शामिल करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर सतत संधारण, ग्रीनरी, प्रकाश व्यवस्था और सेफ्टी मार्कर्स मानक अनुसार किए जाएं. साथ ही भवन निर्माण में वास्तु-विज्ञान और प्राकृतिक संसाधनों के उपयोग पर जोर देते हुए ऊर्जा संरक्षण पर विशेष ध्यान देने की बात कही.

लोकपथ एप में 12166 शिकायतें निराकृत-

बैठक में बताया कि लोकपथ ऐप में प्राप्त 12 हजार 212 शिकायतों में से 12 हजार 166 का निराकरण किया गया है. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने लोकपथ ऐप के उपयोग की सराहना की. उन्होंने कहा कि लोकपथ ऐप में रियल टाइम सड़क की स्थिति को भी अपडेट किया जाए. लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि लोकपथ ऐप में आगे स्थलों के बीच की दूरी, समस्त वैकल्पिक मार्ग, पर्यटन स्थल, चिकित्सा सेवाएं, ब्लैक स्पॉट, टोल का शुल्क अन्य सुविधाओं को भी मैप किया जाएगा. यह स्थानीय नागरिकों के साथ.साथ आगंतुकों के लिए भी उपयोगी होगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-