कटनी. एमपी कटनी में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के बहुचर्चित एटीएम लूट मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी आरिफ उर्फ बाटू को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है. साथ ही लूटी गई एटीएम मशीन को कटनी जिले के केलवारा ग्राम के पास एक जंगल में स्थित तालाब से बरामद किया गया है. हालांकि मशीन में रखे गए लगभग 11 लाख 35 हजार रुपए की नकदी अभी भी पुलिस के हाथ नहीं लगी है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि माधवनगर थाना क्षेत्र से बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम को उखाड़कर चोरी करने की घटना की जांच के दौरान पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मेरठ से आरोपी आरिफ उर्फ बाटू उम्र 35 वर्ष को गिरफ्तार किया है. आरिफ मोमीन खान का बेटा है और मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर औरंगाबादए काली नदी के किनारे का निवासी है. गिरफ्तार आरोपी आरिफ ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने पांच अन्य साथी इंतजार उर्फ काला, मोहम्मद यामीन, इनाम एहसान और मुकीम के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था. ये सभी आपस में रिश्तेदार और दोस्त हैं. यह गिरोह मूल रूप से उत्तर प्रदेश का है और इन पर उत्तर प्रदेश तथा हरियाणा के कई जिलों में चोरी, लूट, हत्या व हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी आरिफ उर्फ बाटू के पास से लूटी गई एटीएम मशीन और एक मारुति कार बरामद की है.
हाइवे के एटीएम को बनाते थेे निशाना-
पुलिस के अनुसार यह गिरोह मुख्य रूप से हाईवे पर स्थित एटीएम को निशाना बनाता था. वे पिकअप वाहन का उपयोग कर एटीएम को उखाड़कर चोरी करते थे. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि यह अंतरराष्ट्रीय चोर गिरोह सड़क किनारे या हाईवे के करीब स्थित एटीएम मशीनों को ही निशाना बनाते थे. सबसे पहले ये आरोपी घटना स्थल के आसपास के क्षेत्र से एक पिकअप वाहन चोरी करते थे. इसके बाद पिकअप वाहन का उपयोग करके रस्से की मदद से एटीएम मशीन को बांधकर खींच देते थेए जिससे मशीन उखड़ जाती थी. उखड़ी हुई मशीन को पिकअप वाहन में लोड करते थे. वारदात के बाद पिकअप वाहन को घटना स्थल के आसपास छोड़कर फरार हो जाते थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

