जबलपुर : एससी-एसटी रेलवे कर्मचारी संघ की डीआरएम के साथ बैठक सम्पन्न, लिये गये अनेक निर्णय

जबलपुर : एससी-एसटी रेलवे कर्मचारी संघ की डीआरएम के साथ बैठक सम्पन्न, लिये गये अनेक निर्णय

प्रेषित समय :13:10:25 PM / Sat, Dec 13th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. पमरे के जबलपुर रेल मंडल में अखिल भारतीय एससी/एसटी रेलवे कर्मचारी संघ की एक बैठक मंडल रेल प्रबंधक के साथ आयोजित की गई. इस बैठक में संघ की मांगों को लेकर अनेक निर्णय लिये गये.

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक में संघ के बड़ी संख्या में सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिसमें संघ के हितों एवं कर्मचारियों के प्रमोशन संबंधी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई. बैठक का संचालन निर्धारित एजेंडा के अनुरूप शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित वातावरण में किया गया.

बैठक में मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल कुमार तलरेजा, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आनंद कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री सुनील टेलर, मंडल रेल प्रबंधक (कार्मिक) श्री सुबोध विश्वकर्मा, मंडल अध्यक्ष श्री अरविंद कुमार, मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राम प्रसाद वर्मा, मंडल उपाध्यक्ष श्री रतन सिंह जाटव, मंडल उपाध्यक्ष श्री संदीप भारतीय, मंडल उपाध्यक्ष श्री रतन सिंह और साथ ही संघ के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्य भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे, जिनमें मंडल सचिव श्री अशोक मेहरा, मंडल कार्यकारी अध्यक्ष श्री राज मोहन पासवान, मंडल अतिरिक्त सचिव श्री संजय धुले, मंडल कोषाध्यक्ष श्री लल्लन बुनकर, मंडल ऑडिटर श्री करन कुमार मेहरा, मंडल कार्यालय सचिव श्री रूपेंद्र झरिया, मंडल संगठन सचिव श्री रूप सिंह मीणा, श्री सोहन लाल उइके, श्री भैया लाल चढ़ार, तथा कार्यकारी सदस्य श्री बद्री प्रसाद, श्री सचिन चौहान, श्री उचित चौधरी, श्री सुनील पासवान, विधि सलाहकार श्री अम्बेदकर कुमार एवं अन्य सम्मानित सदस्य शामिल थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-