सभी मतदान केंद्रों पर रविवार को लगेंगे विशेष कैम्प, एसआईआर में छूटे नामों को देख सकेंगे

सभी मतदान केंद्रों पर रविवार को लगेंगे विशेष कैम्प, एसआईआर में छूटे नामों को देख सकेंगे

प्रेषित समय :10:58:24 AM / Sat, Dec 13th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के अंतर्गत रविवार 14 दिसम्बर को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक जिले के प्रत्येक मतदान केंद्र पर विशेष कैम्प का आयोजन किया जायेगा.

जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार विशेष कैम्प में एसाईआर के अंतर्गत घर-घर सत्यापन के दौरान पाये गये अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत या दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं (एएसडीआर सूची) के नामों का पुन: वाचन किया जायेगा।

नये मतदाताओं के नाम भी जुड़वाये जा सकेंगे

विशेष कैम्प में नये मतदाताओं से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने फॉर्म-6 भी भरवाये जायेंगे। यदि किसी मतदाता को मतदाता सूची में नाम या पता में संशोधन कराना है या मोबाईल नंबर दर्ज कराना है अथवा वोटर आईडी कार्ड में रंगीन फोटो लगवाना है तो ऐसे मतदाता भी कैम्प में फॉर्म-8 भर सकते हैं। साथ ही ऐसे व्यक्ति जिन्हें गणना प्रपत्र गणना फार्म प्राप्त नहीं हुए हैं यह मानकर कि उनके नाम मतदाता सूची में नहीं हैं, वे भी विशेष कैम्प में बीएलओ से संपर्क कर नये मतदाता के तौर पर सूची में नाम जुड़वाने फॉर्म-6 भर सकेंगे। विशेष कैम्प में एएसडीआर सूची के वाचन के वीडियो और फोटो बीएलओ एप पर अपलोड करने के निर्देश सभी बीएलओ को दिये गये हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसआईआर के तहत घर-घर सत्यापन के दौरान मिले अनुपस्थित या स्थानांतरित अथवा मृत या दोहरी प्रविष्टि वाले (एएसडीआर) मतदाताओं के नाम 23 दिसम्बर को प्रकाशित की जाने वाली प्रारूप मतदाता सूची में शामिल नहीं किये जायेंगे।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-