सजा पूर्ण होने के बाद भी 17 दिन तक जेल में रखा, हाईकोर्ट ने जेल अधीक्षक पर लगाई 25 हजार रुपए की कास्ट

सजा पूर्ण होने के बाद भी 17 दिन तक जेल में रखा, हाईकोर्ट ने जेल अधीक्षक पर लगाई 25 हजार रुपए की कास्ट

प्रेषित समय :18:26:26 PM / Sat, Dec 13th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी हाईकोर्ट ने सजा पूरी होने के बाद भी एक युवक को जेल में अवैध रूप से रखे जाने के मामले में कड़ा रुख अपनाया है. हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने सागर जेल अधीक्षक पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है और निर्देश दिए हैं कि यह राशि उनसे वसूल कर जमा कराई जाए.

जस्टिस विवेक अग्रवाल व जस्टिस रामकुमार चौबे की डिवीजन बेंच ने यह आदेश टीकमगढ़ जिले के युवक अरविंद कुशवाहा की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया. कोर्ट ने याचिकाकर्ता को यह स्वतंत्रता भी दी है कि वह 17 दिनों की अवैध हिरासत के लिए उचित मुआवजा पाने के लिए दावा कर सकता है. टीकमगढ़ जिले के डीगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मड़वारा निवासी अरविंद कुशवाहा को डीजे वाहन से एम्प्लीफायर चोरी के आरोप में 5 नवंबर 2024 को गिरफ्तार किया गया था.

ट्रायल के बाद कोर्ट ने उसे एक साल की सजा सुनाई थी. सजा की अवधि 4 नवंबर 2025 को पूरी हो गई थीए लेकिन इसके बावजूद अरविंद को 20 नवंबर 2025 तक जेल में रखा गया. इस अवैध हिरासत को चुनौती देते हुए अरविंद कुशवाहा ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता संजना यादव ने कोर्ट को बताया कि उनके मुवक्किल को अब रिहा कर दिया गया है. लेकिन उसे 17 दिनों तक गैरकानूनी रूप से जेल में रखा गया, जो गंभीर लापरवाही का मामला है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-