नई दिल्ली. रेलवे जल्द ही देश भर में पॉइंट्स मैन के 5058 पदों पर रिटायर्ड सैनिकों की भर्ती संविदा पर करने जा रहा है. सभी क्षेत्रीय रेलवे जोन जरूरत के हिसाब से रिक्तियां निकाल कर एक साल के लिए रखेंगे. आवेदन करने वाले रिटायर्ड सैनिकों को पहले ट्रेनिंग दी जाएगी और इसके बाद उन्हें संरक्षा के मानकों पर परखा जाएगा फिर तैनाती दी जाएगी.
रेलवे बोर्ड का निर्देश मिलने के बाद कई रेल जोनों ने तैयारी शुरू कर दी है. जल्द ही इस संबंध में आवेदन मांगे जाएंगे. इस संबंध में रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर इस्टेबिलमेंट यूके तिवारी ने 10 दिसंबर को सभी क्षेत्रीय रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र लिखाकर दिशा-निर्देश दिए हैं.
ये हैं नियम व शर्तें
नियुक्ति को लेकर कुछ नियम व शर्तें भी हैं. पॉइंट्स मैन के रूप में नियुक्त करने से पहले रिटायर्ड सैनिकों को संरक्षा की ट्रेनिंग दी जाएगी. निर्धारित पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने पर ही उन्हें कार्य पद पर नियुक्त किया जाएगा. पूर्व सैनिकों को केंद्रीय राज्य के अधीन पूर्व सैनिक कल्याण बोर्डों के माध्यम से संविदा आधार पर रखा जाएगा.
प्वाइंट्समैन की है भारी कमी
दरअसल, पॉइंट्स मैन की कमी को देखते हुए रेलवे ने पहले सेवानिवृत्त रेलकर्मियों की भर्ती की थी. इसके बाद भी पद खाली रहे गए. लिहाजा अब रिटायर्ड सैनिकों को रखने की कवायद शुरू की गई है. इनके कार्य की अवधि 31 दिसंबर 2026 तक होगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-


