पटना. बिहार में नई सरकार के गठन के एक महीने बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रशासनिक कामकाज को और अधिक धारदार बनाने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री ने हाल ही में कैबिनेट द्वारा सृजित किए गए तीन नए विभागों का औपचारिक बंटवारा कर दिया है. सरकार की प्राथमिकताओं, विशेषकर शिक्षा, रोजगार और इंफ्रास्ट्रक्चर को ध्यान में रखते हुए मंत्रियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. शुक्रवार को जारी अधिसूचना के साथ ही यह साफ हो गया है कि किस मंत्री के पास अब कौन सा नया प्रभार होगा.
मंत्रिमंडल सचिवालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, राज्य के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का कद और बढ़ा दिया गया है. उन्हें अब नवगठित उच्च शिक्षा विभाग की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है. इससे पहले वे केवल स्कूली शिक्षा देख रहे थे, लेकिन अब विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और तकनीकी शिक्षण संस्थानों से जुड़े फैसले भी उन्हीं के अधिकार क्षेत्र में होंगे, जिससे शिक्षा विभाग में फैसले लेने की प्रक्रिया तेज होने की उम्मीद है. वहीं, युवाओं को रोजगार से जोडऩे के लिए सरकार ने जिस युवा रोजगार-कौशल विकास विभाग का गठन किया था, उसकी कमान श्रम संसाधन मंत्री संजय सिंह टाइगर को दी गई है. अब श्रम विभाग और कौशल विकास एक साथ होने से रोजगार सृजन की योजनाओं को लागू करने में आसानी होगी.
इसके अलावा विभागों के स्वरूप में भी कुछ बदलाव किए गए हैं. मंत्री अरुण शंकर प्रसाद, जो पर्यटन के साथ कला, संस्कृति और युवा विभाग संभाल रहे थे, उनके दायित्वों में परिवर्तन किया गया है. सरकार ने युवा विभाग को कला-संस्कृति से अलग कर दिया है और इसे रोजगार-कौशल विकास के साथ मर्ज कर दिया है, ताकि युवाओं से जुड़ी नीतियों को सीधे करियर से जोड़ा जा सके. दूसरी तरफ, मत्स्य एवं पशु संसाधन मंत्री सुरेंद्र मेहता को अब नए बने डेयरी विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. माना जा रहा है कि इससे पशुपालन और दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से हो सकेगा.
इस पूरे बंटवारे में सबसे अहम फैसला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद को लेकर किया है. राज्य में हवाई कनेक्टिविटी को सुधारने के लिए बनाए गए नए नागरिक उड्डयन विभाग की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री ने अपने ही पास रखी है. यह स्पष्ट संकेत है कि बिहार में नए हवाई अड्डों के निर्माण और हवाई सेवाओं के विस्तार जैसे प्रोजेक्ट्स पर मुख्यमंत्री खुद सीधी नजर रखना चाहते हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-


