रेलवे स्टेशन पर सिरफिरे प्रेमी ने महिला पर चाकू से किया हमला

रेलवे स्टेशन पर सिरफिरे प्रेमी ने महिला पर चाकू से किया हमला

प्रेषित समय :13:16:40 PM / Sat, Dec 13th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की देर शाम एक महिला पर अज्ञात युवक ने चाकू से हमला किया और भाग गया. महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. यह मामला एक तरफा प्यार का बताया जा रहा है. महिला की हालत स्थिर बनी हुई है.

जीाअरपी के मुताबिक शुक्रवार शाम प्लेटफॉर्म के पार्सल विभाग के सामने एक महिला पहुंची थी. तभी उसके पीछे से एक अज्ञात युवक पहुंचा, जब तक महिला कुछ समझ पाती, तब तक उसने चाकू निकालकर गर्दन पर वार किया. महिला ने चाकू हाथ से पकडऩे की कोशिश की, जिससे चाकू के वार से उसके हाथ में चोटें आई. चाकूबाजी होता देखकर स्टेशन पर हो-हंगामा होने लगा था. मौका देखते ही आरोपी भागने में कामयाब रहा.

चाकूबाजी में घायल महिला को तुरंत अस्पताल भेजा गया है. जीआरपी के मुताबिक हमलावर ऑटो चालक है, जिसकी छानबीन की जा रही है. उधर, आरपीएफ रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावर स्पष्ट रूप से सामने आ सके. पुलिस ने वारदात के पीछे एक तरफा प्रेम प्रसंग होने का इशारा किया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-