एसबीआई ने ब्याज दर 0.25 फीसदी घटाई, 15 दिसम्बर से लागू होंगी नई दरें

एसबीआई ने ब्याज दर 0.25 फीसदी घटाई, 15 दिसम्बर से लागू होंगी नई दरें

प्रेषित समय :15:45:59 PM / Sat, Dec 13th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने रजिर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की नीतिगत दर रेपो रेट में कटौती के बाद अपनी लेंडिंग रेट 0.25 फीसदी घटा दिया है, जिससे मौजूदा और नए कर्जदारों के लिए लोन सस्ता हो गया है. नई दरें 15 दिसंबर, 2025 से लागू होंगी.

एक बयान में बैंक ने बताया कि एसबीआई ने ब्याज दर में 0.25 फीसदी की कटौती की है. इस कटौती के साथ ही स्टेट बैंक की बाह्य मानक आधारित ब्याज दर (ईबीएलआर) 0.25 फीसदी घटकर 7.90 फीसदी हो जाएगी. बैंक ने यह कदम रिजर्व बैंक के इस महीने नीतिगत दर रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती के बाद उठाया है.

इसके अलावा बैंक ने सभी कार्यकाल के लिए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स-बेस्ड लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) में भी 0.05 फीसदी की कटौती की है. इस कटौती के बाद एसबीआई की एक साल की मैच्योरिटी वाला एमसीएलआर मौजूदा 8.75 फीसदी से घटकर 8.70 फीसदी हो जाएगा. इसी तरह एक साल की परिपक्वता दर 0.05 फीसदी घटकर क्रमश: 8.75 फीसदी और 8.80 फीसदी तक सस्ती होगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-