टैक्स जमा न होने पर बारात की जमीन को नगर निगम ने किया अधिग्रहित, एक दिन की दी है मोहलत

टैक्स जमा न होने पर बारात की जमीन को नगर निगम ने किया अधिग्रहित, एक दिन की दी है मोहलत

प्रेषित समय :18:35:52 PM / Sat, Dec 13th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी के जबलपुर में रांझी के तुलसी नगर में पटेल बारात घर का टैक्स जमा न करने पर नगर निगम ने दो हजार स्क्वायर फीट की जमीन को अधिग्रहित कर लिया है. बारात घर संचालक ने पिछले कई वर्षो से नगर निगम का टैक्स जमा नहीं किया था, अब नगर निगम ने एक दिन की मोहलत दी है कि यदि समय पर टैक्स जमा कर दिया जाता है तो आगे की कार्रवाई नहीं की जाएगी.

बताया गया है कि बारात घर संचालक पर करीब छह लाख रुपए का टैक्स बकाया है. निगम रिकॉर्ड के अनुसार बारात घर बनने के बाद से अब तक नियमित रूप से टैक्स जमा नहीं किया गया. बकाया टैक्स को लेकर नगर निगम की टीम मौके पर पहुंचकर अधिग्रहण की कार्रवाई की. नगर निगम द्वारा पहले भी बकायादारों को टैक्स जमा करने के लिए नोटिस जारी किए गए थे. पटेल बारात घर के संचालक को कई बार नोटिस दिए जाने के बावजूद टैक्स जमा नहीं किया गया. फिलहाल निगम ने जमीन का अधिग्रहण कर लिया है और तय समय में टैक्स जमा नहीं होने पर जमीन बेचकर बकाया टैक्स की वसूली की जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-