यूपी से रीवा लाई जा रही 50 किलो जिलेटिन और 400 डेटोनेटर पुलिस ने ट्रेन से की जब्त

यूपी से रीवा लाई जा रही 50 किलो जिलेटिन और 400 डेटोनेटर पुलिस ने ट्रेन से की जब्त

प्रेषित समय :19:58:10 PM / Sun, Dec 14th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

रीवा. एमपी के रीवा जिले में उत्तर प्रदेश से ट्रेन से लाई जा रही विस्फोटक सामग्री को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जब्त किया है. डभौरा थाना पुलिस ने 50 किलोग्राम जिलेटिन और 400 नग डेटोनेटर बरामद कर एक महिला को गिरफ्तार किया है. शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि यह विस्फोटक सामग्री यूपी से लाई गई थी, जिससे सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. यह विस्फोटक किस ट्रेन से जब्त की गई है, पुलिस ने अभी इसका खुलासा नहीं किया है.

इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक मिलने से हर कोई दहशत में है. जिलेटिन और डेटोनेटर का इस्तेमाल विस्फोट करने के? लिए किया जाता है. ऐसे में पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है. विस्फोटकों की इस बरामदगी के बाद सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं. डभौरा थाना पुलिस ने आज रविवार 14 दिसम्बर को 50 किलोग्राम जिलेटिन और 400 नग डेटोनेटर बरामद किए पुलिस ने इस केस में एक महिला को भी गिरफ्तार किया है. सूत्रों के अनुसार यह विस्फोटक सामग्री उत्तरप्रदेश से लाई गई थी.

जिलेटिन और डेटोनेटर को ट्रेन से लाया गया

पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि जिलेटिन और डेटोनेटर को ट्रेन से यहां लाया गया था. बता दें कि विस्फोट कराने के लिए जिलेटिन को छड़ों के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. यह अन्य विस्फोटकों की तुलना में सस्ती होती है. खासतौर पर सुरंगों, सड़कों, रेल पथ निर्माण आदि कामों में जिलेटिन का उपयोग किया जाता है. खनन और निर्माण संबंधी कार्यों में बिना डेटोनेटर के इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-