एमपी: असली-नकली के विवाद पर थाना परिसर में तीन किन्नरों ने पीया फिनाइल, मचा हड़कम्प

एमपी: असली-नकली के विवाद पर थाना परिसर में तीन किन्नरों ने पीया फिनाइल, मचा हड़कम्प

प्रेषित समय :15:12:55 PM / Sun, Dec 14th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

इटारसी. असली और नकली किन्नर के विवाद के चलते तीन किन्नरों ने मध्य प्रदेश के इटारसी थाना परिसर में फिनायल पी लिया. फिनायल पीने के बाद तीनों की तबीयत बिगड़ गई. घटना शनिवार की देर शाम की है. यह विवाद कथित तौर पर असली और नकली किन्नर को लेकर लंबे समय से चल रहा था.

मीरा किन्नर ने बताया कि पिंकी, आसमा और तितली की तबीयत थाना परिसर में ही खराब हो गई. उन्हें तुरंत इटारसी के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सरकारी अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया. ड्यूटी डॉक्टर जितेंद्र मूलचंदानी के अनुसार, तीनों की हालत स्थिर है. वे खतरे से बाहर हैं. उन्हें तीन दिन तक डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा.

नकली किन्नरों पर मारपीट का आरोप

मीरा किन्नर ने सुंदर भदौरिया, पवन और भूरा पर आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि इन्हीं लोगों के कारण हमें लगातार तनाव और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. आज शनिवार दोपहर राज टॉकीज के पास हुआ कैंची मारने की घटना इसी को लेकर हुई थी.

कई बार शिकायत की

मीरा का आरोप है कि कथित नकली किन्नर उनके खिलाफ बाहरी लोगों को भेजकर मारपीट कराते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कई बार शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. इसी उपेक्षा और मानसिक दबाव के चलते यह मामला थाने तक पहुंचा और उन्होंने यह कदम उठाया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत स्थिति को संभाला. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है. इसमें शामिल सभी पक्षों से पूछताछ की जा रही है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-