जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित पन्नी मोहल्ला सुहागी अधारताल में राहुल झारिया नामक युवक ने अपनी प्रेमिका के दोस्त हरिलाल यादव की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. राहुल अपनी प्रेमिका के किसी और से बातचीत करने से नाराज था, उसने जेल से बाहर आते ही वारदात को अंजाम दिया.
बताया गया है कि पन्नी मोहल्ला अधारताल में हरिलाल यादव मोटर साइकल से युवती से मिलने पहुंचा. इस दौरान घात लगाकर बैठे राहुल झारिया व उसके साथियों ने अचानक हमला कर दिया. हमले में हरिलाल के शरीर पर गंभीर चोटें आई. हरिलाल को खून से लथपथ हालत में देख आसपास के लोग एकत्र हो गए, जिन्होने पुलिस को खबर देते हुए हरिलाल को निजी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर हरिलाल की इलाज के दौरान मौत हो गई.
मौके पर पहुंची पुलिस को पूछताछ में पता चला चला कि पन्नी मोहल्ले में रहने वाली एक युवती और राहुल झारिया के बीच प्रेम संबंध थे. करीब चार महीने पहले एक आपराधिक मामले में पुलिस ने राहुल को गिरफ्तार किया था और उसे जेल भेज दिया.
इस दौरान युवती की मझौली निवासी हरिलाल यादव से सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती हो गई. दोनों के बीच बातचीत होती थी और हरिलाल युवती के मोहल्ले में भी आता-जाता था. एक सप्ताह पहले राहुल झारिया जमानत पर जेल से बाहर आया.
उसने युवती से बात करने की कोशिश की लेकिन युवती ने इनकार कर दिया. इसके बाद राहुल को युवती की हरिलाल के साथ दोस्ती की बात पता चली और अपने दोस्तों अमर गोटिंया, अरविंद रैकवार, राहुल दुबे वर अभिषेक दुबे के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई. बीती शाम राहुल ने हरिलाल को फोन कर आधारताल थाना क्षेत्र के पन्नी मोहल्ला में मिलने के लिए बुलाया. जैसे ही हरिलाल मौके पर पहुंचे आरोपियों ने पहले से घात लगाकर रखा था और धारदार हथियार से हमला कर दिया. लहूलुहान हालत में उन्हें छोड़कर सभी आरोपी फरार हो गए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

