एमपी में कोहरे से बड़ा हादसा, सिंगरौली में पिकअप पलटी, चार की मौत, 3 लोग गंभीर

एमपी में कोहरे से बड़ा हादसा, सिंगरौली में पिकअप पलटी, चार की मौत, 3 लोग गंभीर

प्रेषित समय :16:15:46 PM / Tue, Dec 16th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

सिंगरौली. एमपी के सिंगरौली जिले के चितरंगी तहसील क्षेत्र में झरकटा पहाड़ सड़क मार्ग पर सोमवार 15-16 दिसम्बर की दरमियानी रात घने कोहरे के कारण बड़ा सड़क हादसा हो गया. उत्तर प्रदेश से श्रमिकों को उनके घर छोडऩे आ रही एक पिकअप वाहन पहाड़ी मोड़ पर बेकाबू होकर पलट गया. इस हादसे में चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसे में मरने वाले तीन लोग बगडेवा गांव के थे, जबकि एक सीमावर्ती सोनभद्र जिले के जुगैल क्षेत्र का रहने वाला था. पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में हादसे की वजह कोहरे को माना जा रहा है.

मृतकों की पहचान शीलू (32), अमरपाल बैगा (36), लाल कुमार (35) और सूरज लाल बैगा (31) के रूप में हुई है. घायलों में संतोष कुमार, अमरेश कुमार पटेल और नन्हकू केवट की हालत गंभीर बताई जा रही है.

रास्ते में कोहरे के कारण हादसे की आशंका

सूचना मिलते ही नौडिहवा चौकी प्रभारी मनोज सिंह चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चितरंगी भिजवाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-