जबलपुर/सिवनी. एमपी के जबलपुर से नागपुर जा रही बस का लखनादौन चौथामील के पास टायर फट गया, जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 12 से अधिक यात्रियों को गंभीर चोटें आई है. जिन्हे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया है.
बताया गया है कि रॉयल ट्रेवल्स की बस आज दोपहर एक बजे के लगभग यात्रियों को लेकर नागपुर के लिए रवाना हुई. बस जब चौथामील लखनादौन से आगे बढ़ रही थी. इस दौरान बस का टायर फट गया जिससे बस सड़क पर पलट गई. बस पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई. वहीं बस पलटते देख आसपास से गुजर रहे लोग रुक गए, जिनहोने घायलों को बस से बाहर निकालकर पुलिस को खबर दी. सूचना मिलते ही लखनादौन पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची. घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

