जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय में आज बुधवार 17 दिसम्बर को कार्यालय खुलते ही जमकर हंगामा खड़ हो गया। यांत्रिकी विभाग (मैकेनिकल) विभाग में श्रमिक संगठनों ने सीआरएसई के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दिया। इस प्रदर्शन में शामिल महिला कर्मचारियों का कहना था कि अधिकारी उनसे जमकर अभद्रता करते हैं व एक महिला कर्मचारी को आपत्तिजनक संदेश भी व्हाट्सएप पर भेज रहे हैं.
बताया जाता है कि मैकेनिकल विभाग के अधिकारी अमितोज बल्लभ के खिलाफ कर्मचारियों ने जमकर प्रदर्शन करते हुए उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर दी। प्रदर्शन में पमरे मजदूर संघ के अलावा पमरे एम्पलाइज यूनियन के पदाधिकारी, कार्यकताओं के अलावा प्रभावित कर्मचारी, जिनमें महिला स्टाफ भी काफी रहा शामिल रहे।
बिना गाली के बात नहीं करते बल्लभ
प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने कहा कि अधिकारी अमितोज बल्लभ स्टाफ से बहुत ही बदत्तमीजी के साथ बात करते हैं. छोटी-छोटी सी बात पर नौकरी से निकालने की धमकी, गाली बकना उनकी आदत में शामिल हो गया है। यही नहीं वे महिलाओं के मान-सम्मान का भी बिलकुल ध्यान नहीं रखते हैं.
महिला स्टाफ को आपत्तिजनक मैसेज किया
वहीं एक महिला कर्मचारियों ने बताया कि अधिकारी ने एक महिला स्टाफ के मोबाइल फोन पर आपत्तिजनक मैसेज भेजा, जिसकी शिकायत की गई, किंतु उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. प्रदर्शनकारियों ने उक्त अधिकारी के चेम्बर के बाहर जमकर प्रदर्शन, नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी है कि यदि कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो वे खुद उक्त अधिकारी को सबक सिखायेंगे, जिसकी जवाबदारी रेल प्रशासन की होगी. वहीं इस संबंध में प्रशासन की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-


