जबलपुर. पमरे महाप्रबंधक एवं महिला कल्याण संगठन की पदेन अध्यक्षा श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय द्वारा मुख्यालय एवं तीनों मण्डल स्तर पर आयोजित निबंध एवं ड्राइंग-पेंटिंग प्रतियोगिताओं में विजेता कुल 48 बच्चों को पुरस्कृत किया गया.
इस अवसर पर पश्चिम मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन की अन्य पदाधिकारियों में सचिव श्रीमती रेनू गौतम सहित अन्य कार्यकारी सदस्याएं श्रीमती निशि सिंह, श्रीमती माधवी विजय कुमार, श्रीमती नीरू कुमार, श्रीमती वंदना वर्मा, श्रीमती प्रीती खोरना, श्रीमती सारिका गुप्ता, श्रीमती मधु एवं श्रीमती नीलम मीणा उपस्थित रहीं.
पश्चिम मध्य रेल महिला कल्याण संगठन द्वारा मुख्यालय एवं तीनों मण्डल स्तर पर निबंध एवं ड्राइंग-पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. इस प्रतियोगिता में पमरे के मुख्यालय एवं तीनों मण्डलों पर कार्यरत रेल कर्मचारियों के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया.
इन निबंध एवं ड्राइंग-पेंटिंग प्रतियोगिताओं में मुख्यालय स्तर पर 26 बच्चों एवं मण्डल स्तर पर 22 बच्चों सहित कुल विजेता 48 बच्चों को महाप्रबंधक एवं महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कार प्रदान किया गया. रेलवे कर्मचारियों के बच्चे जीएम से मिलकर तथा उनके हाथों प्रशस्ति पत्र पाकर बहुत उत्साहित नजऱ आये. इस ख़ुशी के पल में कार्यक्रम में उपस्थित उनके माता/पिता एवं परिवार के सदस्यों ने बच्चों की हौंसला बढ़ाया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

