छत्तीसगढ़: सुकमा में DRG–नक्सली मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर; जंगलों में सर्च ऑपरेशन जारी

छत्तीसगढ़: सुकमा में DRG–नक्सली मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर; जंगलों में सर्च ऑपरेशन जारी

प्रेषित समय :15:58:31 PM / Thu, Dec 18th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड (DRG) और नक्सलियों के बीच चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, अब तक एक महिला नक्सली सहित तीन नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य नक्सलियों के घायल होने की संभावना जताई जा रही है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गोलापल्ली क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की पुख्ता खुफिया सूचना के आधार पर DRG की टीम ने जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. 18 दिसंबर की सुबह जैसे ही सुरक्षाबल इलाके में पहुंचे, नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद दोनों ओर से भीषण गोलीबारी हुई, जो रुक-रुक कर जारी है.

अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन अभी जारी है और क्षेत्र की पूरी तरह से घेराबंदी कर तलाशी ली जा रही है. अभियान के पूरा होने के बाद ही स्थिति की आधिकारिक जानकारी साझा की जाएगी.

बताया जा रहा है कि वर्ष 2025 में अब तक छत्तीसगढ़ में विभिन्न मुठभेड़ों में कुल 284 नक्सली मारे जा चुके हैं. इनमें से अधिकांश नक्सली बस्तर संभाग के जिलों—बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा में ढेर किए गए हैं. इसके अलावा रायपुर संभाग के गरियाबंद और दुर्ग संभाग के मोहला–मानपुर–अंबागढ़ चौकी जिले में भी नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है.

गौरतलब है कि इससे पहले दंतेवाड़ा–बीजापुर सीमा पर हुई एक बड़ी मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए थे, जिनमें वरिष्ठ माओवादी नेता भी शामिल थे. हालांकि उस कार्रवाई में सुरक्षाबलों को भी नुकसान उठाना पड़ा था.

फिलहाल सुकमा और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. वरिष्ठ अधिकारी पूरे अभियान पर नजर बनाए हुए हैं और ऑपरेशन समाप्त होने के बाद विस्तृत जानकारी देने की बात कही गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-