जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर के रद्दी चौकी क्षेत्र अंतर्गत अंसार नगर में आज शुक्रवार को जुम्मे की नमाज़ से पहले उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब तय इमाम के स्थान पर दूसरे मौलाना ने नमाज पढ़वा दी.
मस्जिद के भीतर शुरू हुआ यह विवाद देखते ही देखते दो कमेटियों के बीच टकराव में बदल गया. बात इतनी बढ़ी कि नमाजियों के साथ आसपास के रहवासी भी मौके पर जुटने लगे और हालात तनावपूर्ण हो गए. स्थिति को संभालने के लिए तीन थानों का पुलिस बल मौके पर बुलाना पड़ा.
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार मस्जिद के नियमित इमाम मौलाना रियाज अहमद की तबीयत खराब होने के कारण कमेटी ने दूसरे इमाम को बुलाया था. इसी बात पर दूसरे मोहल्ले के लोगों ने आपत्ति जताई और आरोप लगाए कि जिस मौलाना ने नमाज़ पढ़ाई, वह इस मस्जिद में नमाज़ पढ़वाने के अधिकृत नहीं थे. कुछ लोगों ने उन्हें वहाबी विचारधारा से जुड़ा बताकर विरोध शुरू कर दिया, जिसके बाद मस्जिद के अंदर ही कहासुनी मारपीट में बदल गई और पूरे इलाके में तनाव फैल गया.
प्रशासन ने लगाया ताला
हालात बिगड़ते देख मौके पर पहुंचे एसडीएम पंकज मिश्रा ने दोनों पक्षों को समझाइश दी, लेकिन विवाद शांत न होने पर एहतियातन मस्जिद के गेटों पर ताला लगवाकर प्रशासनिक सील लगा दी गई. एसडीएम ने स्पष्ट किया कि यह कदम केवल शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया है, ताकि शाम की नमाज़ तक कोई अप्रिय स्थिति न बने. दोनों पक्षों को थाने बुलाकर बातचीत के जरिए समाधान निकालने की कोशिश की जा रही है, और विवाद सुलझते ही मस्जिद को खोल दिया जाएगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

