जबलपुर. गुजरात से जबलपुर आकर ट्रांसपोर्ट व्यापारियों ने पुलिस से शिकायत की है कि झारखंड से गुजरात के लिए ट्रक से बुक कराये गये अनार की 850 पेटियां जबलपुर जिले में चोरी हो गई हैं. आरोपियों पर कार्रवाई की जाए. पुलिस ने जांच का भरोसा दिया है.
पुलिस के मुताबिक भुज गुजरात से झारखंड के लिए 1150 पेटी अनार भेजा गया था. इसमें गुरुकृपा ट्रांसपोर्ट के माध्यम से यह बात की गई थी. मौके पर माल बुक करने के बाद गुजरात में फोन करके बताया गया कि ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इससे बचे माल को पहुंचाने की बात की गई थी, लेकिन हुआ यह कि 1150 पेटियों में से 345 पेटियां अनार ही पहुंचाया जा सका. भेजने वाले ट्रांसपोर्टर ने जब इसकी पतासाजी की तो यह जानकारी मिली माल क्षतिग्रस्त वाहन से गांव वाले निकाल कर ले गए थे. इससे गुजरात के ट्रांसपोर्टर ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

