एमपी के रीवा में आरटीओ कर्मी की अवैध वसूली से गुस्साया ट्रक ड्राइवर ने खिड़की पर लटकाकर कई KM तक दौड़ाया

एमपी के रीवा में आरटीओ कर्मी की अवैध वसूली से गुस्साया ट्रक ड्राइवर ने खिड़की पर लटकाकर कई KM तक दौड़ाया

प्रेषित समय :17:04:24 PM / Sun, Dec 21st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

रीवा. एमपी के रीवा में हनुमना बॉर्डर पर आरटीओ विभाग की कथित अवैध वसूली के खिलाफ एक ट्रक ड्राइवर का गुस्सा इस कदर फूटा कि उसने वसूली करने वाले व्यक्ति को ट्रक से लटकाकर कई किलोमीटर तक गाड़ी दौड़ाई. इंटरनेट पर वायरल वीडियो में शख्स ट्रक की खिड़की पर लटककर जान की भीख मांगता और पैर पड़ता नजर आ रहा है, जबकि ड्राइवर उसे रीवा तक ले जाने की बात कह रहा है.

ट्रक ड्राइवर का आरोप है कि आरटीओ कर्मियों द्वारा नाके पर अवैध वसूली के नाम पर लगातार परेशान किया जा रहा था. घटना सामने आने के बाद आरटीओ विभाग और मऊगंज जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि यह वीडियो कब का है इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है. परंतु ट्रक में बैठे ड्राइवर और खलासी स्पष्ट रूप से यह बोल रहे हैं कि तुम्हें मऊगंज से रीवा तक ले जाएंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-