छिंदवाड़ा में दस हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था BAC, जबलपुर से पहुंची लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

छिंदवाड़ा में दस हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था BAC, जबलपुर से पहुंची लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

प्रेषित समय :19:47:16 PM / Tue, Dec 23rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी के छिंदवाड़ा में सीएम हेल्प लाइन की एक शिकायत के निराकरण के एवज में दस हजार रूपयों की रिश्वत ले रहे ब्लॉक एकेडमिक समन्वयक सत्येन्द्र जैन को लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ा है. छिंदवाड़ा में मंगलवार को जबलपुर की लोकायुक्त टीम ने आरोपी के कब्जे से रिश्वत की राशि जब्त कर ली है.

लोकायुक्त एसपी अंजुलता पटले ने बताया कि छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा स्थित ग्राम सिंगोड़ी के यूनिक पब्लिक स्कूल के विरूद्ध सीएम हेल्प लाइन में शिकायत के निराकरण के लिए बीआरसी कार्यालय पदस्थ बीएसी सत्येन्द्र जैन ने दस हजार रूपयों की मांग कविता पीपरडे से की थी. महिला ने इस मामले की शिकायत लोकायुक्त से की थी. शिकायत के बाद पीडि़ता कविता आज आफिस पहुंचकर दस हजार रुपए की रिश्वत दी. तभी लोकायुक्त टीम के इंस्पेंक्टर राहुल गजभिये, निरीक्षक जितेन्द्र यादव, उप निरीक्षक शिशिर पांडेय ने दबिश देकर रंगे हाथ पकड़ लिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-