जबलपुर सांसद खेल महोत्सव में शामिल हुए मंत्री विश्वास सारंग, हर विधानसभा में खेल परिसर की भी घोषणा

जबलपुर सांसद खेल महोत्सव में शामिल हुए मंत्री विश्वास सारंग, हर विधानसभा में खेल परिसर की भी घोषणा

प्रेषित समय :17:55:18 PM / Tue, Dec 23rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करने के लिए जबलपुर संसद आशीष दुबे ने जबलपुर के रानीताल खेल परिसर में संसद खेल महोत्सव का आयोजन कराया. खेल महोत्सव की शुरुआत सुबह 9 बजे से हुई. इसमें जबलपुर भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेताओं के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर खेल एवं सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग शामिल हुए. महोत्सव का उद्घाटन किया. महोत्सव के शुभारंभ में स्कूली बच्चों ने शारीरिक दक्षता को बढ़ाने वाले खेलों का प्रदर्शन किया. ये महोत्सव 3 दिन यानी 25 दिसंबर 2025 तक चलेगा.

इस अवसर पर खेल एवं सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि हमारे सांसद आशीष दुबे के नेतृत्व में जबलपुर में सांसद खेल महोत्सव के जिला स्तरीय चरण का शुभारंभ हुआ. गांव और ब्लॉक स्तर पर ये आयोजन हो चुका है. ये आयोजन बहुत ही सफलता पूर्वक हुआ है. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की परिकल्पना है कि खेल में हमारे देश के युवा लगातार आगे बढ़ें. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरे देश में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन हो रहा है.

जबलपुर के इस आयोजन में लाखों संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया है. युवाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से सुदृढ़ करने के लिए इस तरह के आयोजन बहुत दूरगामी परिणाम देते हैं. सांसद आशीष दुबे ने जबलपुर संसद क्षेत्र के सभी विधायकों की सहमति के साथ कुछ अपेक्षा सरकार के माध्यम से की थी. उसे देखते हुए हमने ये निश्चित किया है कि जबलपुर लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में हम खेल परिसर का निर्माण करेंगे.

राहुल गांधी देश के मान सम्मान पर कुठाराघात करने विदेश जाते हैं-

मंत्री विश्वास सारंग ने राहुल के जर्मनी दौरे पर भी बात की. कहा कि राहुल गांधी इस देश के मान-सम्मान व संवैधानिक व्यवस्थाओं पर कुठाराघात करने के उद्देश्य से ही लगातार विदेश जाते हैं. वो गैर जिम्मेदाराना तरीके से विदेश जाकर भारत के बारे के बात करते हैंए ये कहीं न कहीं विदेशी ताकतों के षडयंत्र का हिस्सा लगता है. क्या राहुल गांधी को हिंदुस्तान के खिलाफ बोलने के लिए विदेशी फंड मिलता है. ये जांच का विषय है, ये सिर्फ उनकी अपरिपक्वता नहीं है ये साजिश है. उन्हें जर्मनी के बोलने के लिए मंच मिला ये इसी देश की देन है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-