नई दिल्ली से उपभोक्ता जागरण के लिए भारत यात्रा पर निकले डॉ अनंत शर्मा
प्रेषित समय :22:22:52 PM / Wed, Dec 24th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर
नई दिल्ली (व्हाट्सएप- 8875863494).
देश के उपभोक्ताओं को अपने अधिकार और कर्तव्यों के प्रति जागरूक बनाने और सचेत करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता आंदोलनकारी, भारतीय उपभोक्ता परिसंघ के नेशनल चेयरमैन और कंज्यूमर मैन ऑफ इंडिया डॉ अनंत शर्मा ने नई दिल्ली से भारत यात्रा की शुरुआत की . राष्ट्रीय स्तर पर भव्यता के साथ आयोजित समारोह में डॉ शर्मा के भारत यात्रा वाहन को देश के उच्चस्थ विभागीय प्रशासनिक अधिकारियों एवं प्रमुख उपभोक्ता प्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया . इस मौके के साक्षी बनने के लिए देशभर से सैकड़ों अग्रणी उपभोक्ता आंदोलनकारी नई दिल्ली पहुंचे.
भारतीय उपभोक्ता परिसंघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती प्रीति पंड्या ने बताया कि डॉ शर्मा का उपभोक्ता जागरूकता भारत यात्रा का कार्यक्रम राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर प्रारंभ हुआ है तथा विश्व उपभोक्ता दिवस पर समापन होगा, इस दौरान वे देश के प्रमुख शहरों का दौरा करेंगे और उपभोक्ता जागरूकता का संदेश देंगे . उन्होंने बताया कि देशभर में उनके यात्रा मार्ग पर स्वागत व उपभोक्ता जागृति आयोजनों को लेकर व्यापक तैयारियां की गई है.
उपभोक्ता जागरूकता भारत यात्रा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी निरंजन द्विवेदी ने बताया कि डॉ शर्मा के यात्रा कार्यक्रम के पहले पड़ाव के रूप में जयपुर में स्वागत का कार्यक्रम आयोजन होगा तथा राजस्थान का संगठनात्मक प्रादेशिक आयोजन कोटा में होगा, जहां से वे मध्यप्रदेश के भोपाल हेतु प्रस्थान करेंगे . भोपाल से इंदौर होते हुए गुजरात की राजधानी गांधीनगर पहुंचेंगे और उसके बाद निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आगे की यात्रा चलेगी . इस बाबत विभिन्न स्थानों पर स्वागत एवं उपभोक्ता संवाद आयोजनों की तैयारी की गई है.