भेड़ाघाट के होटल में मिली भोपाल के युवक की लाश, नग्न अवस्था में पड़ा था

भेड़ाघाट के होटल में मिली भोपाल के युवक की लाश, नग्न अवस्था में पड़ा था

प्रेषित समय :18:25:54 PM / Thu, Dec 25th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित भेड़ाघाट के होटल तक्ष के कमरा नम्बर 102 में भोपाल के युवक आकाश कन्हौआ की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है. पुलिस का कहना है कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जहरीली वस्तु का सेवन करने से मौत हुई है. मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद हो पाएगा.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार भोपाल के कृष्णा एनक्लेव में रहने वाला आश कन्हौआ बीती दोपहर डेढ घर से निकला फिर लौटकर नहीं आया. इस दौरान पिता हरिवंश कुमार ने जबलपुर कचनार सिटी में रहने वाले सौरभ अवस्थी को फोन करके खबर दी कि बेटा आकाश घर से लापता है. उसकी मोबाइल लोकेशन जबलपुर-शहपुरा के बीच दिखाई दे रही है. सूचना मिलने के बाद सौरभ अवस्थी अपने साथी प्रशांत पटेल और छोटे भाई गौरव अवस्थी के साथ आकाश की तलाश में निकले.

वे रात लगभग 3 बजे भेड़ाघाट क्षेत्र स्थित तक्ष होटल पहुंचे. होटल परिसर में उन्हें आकाश कन्हौआ की कार क्रमांक एमपी 09 डब्ल्यूएल 2512 खड़ी मिली. होटल कर्मचारियों से पूछताछ करने पर पता चला कि आकाश कन्हौआ होटल के कमरा नंबर 102 ठहरे हुए हैं. इसके बाद होटल कर्मचारियों की मौजूदगी में कमरा नंबर 102 खुलवाया गया. कमरे के अंदर आकाश कन्हौआ बेड पर में दाहिनी करवट लेटे हुए थे.

उनके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था. परिजन और साथ आए लोग तत्काल आकाश को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-