जबलपुर. एमपी के जबलपुर में महज 4 साल के एक बच्चे ने अपने नाम 11 वर्ल्ड रिकॉर्ड्स दर्ज कराए हैं. इनमें वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्, इन्फ्लूएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्, आई बीआर अचीवर, वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ऑफ इंडिया, इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स सुपर टेलेंटेड किड, ग्लोबल किड्स अचीवर्स अवार्ड्स जैसे अवार्ड् शामिल हैं.
फतेह गायकवाड़ नाम का इस बच्चे की पिक्चर मेमोरी शार्प है. वो जो एक बार देख लेता है और जान लेता है उसे याद रह जाता है. ये सभी अवार्ड्स इसी मेमोरी के बलबूते हासिल किए हैं. वो 35 से ज्यादा पशु पक्षियों के नाम और 49 से ज्यादा देवी-देवताओं के नाम मिनटों में बता देता है. इस उम्र में ये सब किसी सामान्य बच्चे के लिए मुश्किल होता है.
किड्स स्कूल में पढऩे वाले फतेह ने 30 से ज्यादा पक्षियों को झट से पहचान लिया. वह शरीर के अंगों और देवी.देवताओं की तस्वीर देखते ही पहचान लेता है, उन्हें तुरंत बता भी देता है.
बच्चे की मां पलक तिवारी का कहना है कि फतेह ने 3 साल की उम्र से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना शुरू कर दिए थे. 6 दिसंबर को ही उसका जन्मदिन था. अभी उसके पास 11 वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और एक इंटरनेशनल रिकॉग्निशन है. ये सब इसलिए संभव हो पाया क्योंकि जिस दिन से वो पैदा हुआ था हमने उसी दिन से उसके सेंसेस पर काम करना शुरू कर दिया था. इसके बाद 3 महीने से हम उस पर प्रोफेशनली काम करने लगे थे. वह बहुत सारे पौधों के नाम बता सकता है.
करीब 50 हिन्दू देवी-देवताओं के नाम उसे पता हैं. इसके अलावा वो शरीर के भीतरी और बाहरी 48 अंगों के नाम बता सकता है. जब वो एक डेढ़ साल का था तब भी वो चीजें बताता था. उसे गाने के लिरिक्स भी बहुत जल्दी याद होते हैं. पहले बर्थडे पर भी उसे बोलना नहीं आता था लेकिन वो धुन पर गुनगुनाने लगता था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

