मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वीर बाल दिवस पर साहिबजादों की शहादत को किया नमन

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वीर बाल दिवस पर साहिबजादों की शहादत को किया नमन

प्रेषित समय :16:24:54 PM / Sat, Dec 27th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

रायपुर. वीर बाल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज शाम राजधानी स्थित रेलवे स्टेशन गुरुद्वारा पहुंचकर गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों की शहादत को नमन किया और मत्था टेका.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी से लेकर दशम गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी तक सिख धर्म के गुरुओं और उनके परिवारों ने देश, धर्म और मानवता की रक्षा के लिए अद्वितीय कुर्बानियां दी हैं. भारतीय इतिहास में सिख वीरों का योगदान अतुलनीय और गौरवशाली रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि वीर बाल दिवस 10वें सिख गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों—साहिबजादा फतेह सिंह और साहिबजादा जोरावर सिंह—की असाधारण वीरता और बलिदान की स्मृति का प्रतीक है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर मनाने की शुरुआत की गई, जो निरंतर भव्य एवं व्यापक रूप से मनाया जा रहा है.

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि बहुत कम उम्र में साहिबजादों ने अन्याय के सामने झुकने से इनकार करते हुए धर्म, सत्य और आत्मसम्मान की रक्षा के लिए महान साहस का परिचय दिया. उनका जीवन आज की और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है.

उन्होंने आगे कहा कि सिख समाज की मांग पर छत्तीसगढ़ सरकार ने साहिबजादों की बलिदान गाथाओं को शैक्षणिक पाठ्यक्रम में शामिल किया है. कक्षा तीसरी के पाठ्यक्रम में इसे पढ़ाया जाएगा, जिससे भावी पीढ़ी को उनके अदम्य साहस और त्याग से परिचित कराया जा सकेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन वीर बलिदानों को इतिहास में उचित स्थान नहीं मिला, उन्हें वीर बाल दिवस के माध्यम से समाज के जन-जन तक पहुंचाने का कार्य सरकार कर रही है.

इस अवसर पर क्रेडा अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सवन्नी, नान अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव, अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष श्री अमरजीत सिंह छाबड़ा, गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी अध्यक्ष श्री सुरेन्दर सिंह छाबड़ा सहित सिख समाज के बड़ी संख्या में प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-