रायपुर. शासन के निर्देशानुसार रायपुर जिले में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक से संबद्ध समितियों के माध्यम से खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत धान खरीदी एवं उठाव का कार्य सुचारू रूप से जारी है. जिले में 15 नवंबर 2025 से धान खरीदी की प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी.
26 दिसंबर तक जिले में कुल 32,33,949.60 क्विंटल धान का उपार्जन किया गया है. इसमें मोटा धान 3,40,326.80 क्विंटल, पतला धान 1,19,931.20 क्विंटल एवं सरना धान 27,73,691.60 क्विंटल शामिल है.
उपार्जित धान के विरुद्ध मिलर्स को अब तक 13,65,520.52 क्विंटल धान के उठाव हेतु वितरण आदेश (डी.ओ.) जारी किए गए हैं. जारी डी.ओ. में मोटा धान 3,17,767.92 क्विंटल, पतला धान 1,03,580.00 क्विंटल तथा सरना धान 9,44,172.60 क्विंटल शामिल है.
जारी डी.ओ. के विरुद्ध वर्तमान स्थिति में मिलर्स द्वारा 10,70,729.69 क्विंटल धान का उठाव किया जा चुका है. इसमें मोटा धान 2,84,920.55 क्विंटल, पतला धान 93,516.36 क्विंटल एवं सरना धान 6,92,292.78 क्विंटल सम्मिलित है. इस प्रकार जारी वितरण आदेशों के सापेक्ष अब तक 78.41 प्रतिशत धान का उठाव पूर्ण किया जा चुका है, जबकि शेष धान के उठाव की प्रक्रिया निरंतर जारी है.
धान उपार्जन कार्य को सुव्यवस्थित एवं सुचारू रूप से संचालित करने के लिए जिले के सभी उपार्जन केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में बारदाने की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है, ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

