भोपाल-चौपन के बीच चलेगी नई वीकली ट्रेन, पमरे के बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा में रहेगा हाल्ट

भोपाल-चौपन के बीच चलेगी नई वीकली ट्रेन, पमरे के बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा में रहेगा हाल्ट

प्रेषित समय :18:26:15 PM / Sat, Dec 27th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. रेलवे बोर्ड ने भोपाल-चौपन साप्ताहिक ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. भोपाल-चौपन वीकली ट्रेन जनवरी माह में चलना प्रारंभ हो जायेगी. इसकी समय सारिणी भी जारी कर दी गई है. यह ट्रेन पमरे के विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, खन्ना बंजारी होकर चला करेगी.

भारतीय रेलवे ने नए साल 2026 में भोपाल रेल मंडल के यात्रियों को बड़ी सौगात दी है. भोपाल से धनबाद और चोपन के लिए 2 नई एक्सप्रेस ट्रेनों की घोषणा कर दी हैं. जिनका नोटिफिकेशन और समय-सारणी भी जारी हो चुकी है. जनवरी 2026 से शुरू होने वाली इन ट्रेनों से मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड की कनेक्टिविटी बेहतर होगी.

भोपाल रेल मंडल के डीसीएम नवल अग्रवाल ने बताया कि जल्द ही इन ट्रेनों की संचालन तिथि और किराया भी तय कर दिया जाएगा. इन ट्रेनों के शुरू होने से भोपाल सहित आसपास के जिलों के यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में बड़ी सुविधा मिलेगी.

सप्ताह में 1 दिन चलेगी भोपाल-चोपन एक्सप्रेस

ट्रेन नंबर 11633 भोपाल-चोपन एक्सप्रेस सप्ताह में 1 दिन भोपाल से रविवार को रात 8 बजकर 55 मिनट पर चलेगी और दूसरे दिन सुबह 7 बजे चोपन पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन नंबर 11634 चोपन-भोपाल एक्सप्रेस सोमवार को शाम 7 बजे चोपन से रवाना होकर अगले दिन सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर भोपाल पहुंचेगी. यह ट्रेन भी 24 कोचों के साथ चलेगी, जो विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, खन्ना बंजारी, ब्योहारी, मरवास ग्राम, सरई ग्राम, बारगावान, सिंगरौली, करैला रोड, मिर्चाधुरी और ओबरा डैम पर रुकेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-