नाबालिग ने रायफल से किया फायर, किराएदार के बेटे के सिर में गोली लगने से दर्दनाक मौत

नाबालिग ने रायफल से किया फायर, किराएदार के बेटे के सिर में गोली लगने से दर्दनाक मौत

प्रेषित समय :14:29:56 PM / Sun, Dec 28th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुरैना. एमपी के मुरैना में दर्दनाक घटना सामने आयी है. यहां खेल-खेल में 14 साल के लड़के ने राइफल से फायर कर दिया. वहीं साथ खेल रहे 7 साल के बच्चे के सिर में गोली जा लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

फायरिंग की आवाज सुन आसपास के लोग इक_े हो गए. पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को मर्चुरी पोरसा पहुंचाया. पुलिस राइफल जब्त कर नाबालिग के पिता को पूछताछ के लिए थाने ले गई. रविवार को बच्चे के शव का पोस्टमॉर्टम होगा. घटना शनिवार  27 दिसम्बर की रात को पोरसा के संजय नगर में हुई. एक घर में किराएदार और मकान मालिक के तीन बच्चे खेल रहे थे. मकान मालिक के बेटे ने अपने पिता की रखी 315 बोर की लाइसेंसी राइफल से फायर कर दिया जो किरायेदार के बेटे को लगी थी.

कमरे में दीवार पर टंगी थी राइफल

जानकारी के अनुसार, शनिवार रात करीब 10 बजे किराएदार धर्मराज सिंह तोमर का बेटा ऋषभ तोमर, मकान मालिक के दो बेटों के साथ घर की दूसरी मंजिल पर खेल रहा था. कमरे में तीनों ही थे. इसी दौरान मकान मालिक के बेटे ने कमरे में टंगी पिता की 315 बोर की लाइसेंसी राइफल उतार ली. वह राइफल से खेलने लगा और अचानक गोली चल गई. गोली सीधे ऋषभ के सिर में जा धंसी, जिससे उसका सिर फट गया और मौत हो गई. गोली चलने की आवाज सुनकर सभी लोग ऊपर की तरफ भागे. कमरे में देखा तो ऋषभ तोमर जमीन पर पड़ा था, उसका सिर गोली लगने से फट गया था. काफी ज्यादा खून बह चुका था.

नाबालिग के पिता गार्ड, इसलिए राइफल रखते हैं

नाबालिग के पिता प्राइवेट गार्ड है. इसलिए उनके पास 315 बोर की लाइसेंसी राइफल है. एक दिन पहले शुक्रवार को ही वे छुट्टी लेकर पोरसा आए थे. शनिवार सुबह राइफल घर पर रख कर वह गांव धरमपुरा चले गए थे और रात में यह घटना हो गई. मृतक ऋषभ के परिजनों ने हत्या के आरोप लगाए हैं. परिजनों ने शिकायत में बताया कि घटना दूसरी राइफल से हुई है, जिसे लेकर मकान मालिक भाग गया. हालांकि पुलिस अभी जांच कर रही है.

थाना प्रभारी दिनेश कुशवाह के अनुसार, जांच के दौरान कमरे में रखी अलमारी में गोली लगी हुई पाई गई है. एक से अधिक गोली के निशान मिलने से पुलिस अधिकारी भी हैरान हैं. एफएसएल अधिकारियों से चर्चा कर पूरे क्राइम सीन को समझा जा रहा है, ताकि फायरिंग की सही स्थिति और घटनाक्रम स्पष्ट हो सके.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-