रीवा में चने की भाजी खाते ही मची अफरातफरी, पिता की हो गई मौत, मां-बेटी की हालत गंभीर

रीवा में चने की भाजी खाते ही मची अफरातफरी, पिता की हो गई मौत, मां-बेटी की हालत गंभीर

प्रेषित समय :18:00:01 PM / Sun, Dec 28th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

रीवा. एमपी के रीवा जिले के गढ़ थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत गढ़ में जहरीली भाजी के सेवन से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और बेटी की हालत गंभीर है. शुरुआती जांच में मामला अत्यधिक कीटनाशक के प्रभाव या फूड पॉइजनिंग का माना जा रहा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गढ़ निवासी श्याम कली कोल बीते 23 दिसंबर को अपने खेत से चने की भाजी तोड़कर लाई थी. रात में इसे पकाने के बाद परिवार के तीन सदस्यों शंकर कोल, उनकी पत्नी श्याम कली और पुत्री साधना ने भोजन किया. रात करीब 10 बजे तीनों को अचानक तेज उल्टी और दस्त शुरू हो गए. परिजनों ने पहले उन्हें स्थानीय क्लीनिक ले गए, लेकिन हालत बिगड़ती देख उन्हें रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अस्पताल में शंकर कोल (पिता) की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, उनकी पत्नी और बेटी की हालत आज दिनांक 28 दिसम्बर की सुबह 9 बजे से खतरे से बाहर बताई जा रही है. मौत की खबर सुनते ही गांव में सन्नाटा पसर गया और आदिवासी बस्ती में मातम छा गया.

ग्रामीणों और परिजनों का अनुमान है कि चने की फसल को बचाने के लिए खेत में भारी मात्रा में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया गया था.भाजी को ठीक से न धोए जाने के कारण जहर शरीर में फैल गया. वहीं एक संभावना यह भी जताई जा रही है कि भाजी पकाते समय उसमें कोई विषैला जीव गिर गया होगा.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-