जबलपुर। एमपी के जबलपुर में बढ़ती जा रही तेंदुओं की संख्या डर व दहशत का माहौल पैदा कर रही है। बीती देर रात तेंदुआ आयुध निर्माणी खमरिया के वेस्टलैंड के शासकीय आवास में रहने वाले राजू मीणा के घर में घुस गया। कुछ देर घूमने के बाद बाहर आ गया, यह नजारा सीसीटीवी में कैद हो गया। फैक्ट्री प्रबंधन और सुरक्षा विभाग से मांग की गई है कि रात्रि गश्त बढ़ाई जाए।
बताया गया है कि आयुध निर्माणी खमरिया में कार्यरत कर्मचारी राजू मीणा के वेस्टलैंड स्थित घर में देर रात 2.14 पर एक तेंदुआ गेट को लांघकर अंदर घुसा और काफी देर तक चहल कदमी करने के बाद पीछे के रास्ते से होते हुए जंगल की तरफ भाग गया। तेंदुए का घर में घुसने का वीडियो जब लोग सीसीटीवी फुटेज में देखते है तो हड़कंप मच जाता है। करीब 11 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुआ बहुत ही आसानी से ऊंची बाउंड्री कूदकर अंदर की ओर आते हुए दिखाई दे रहा है।
MP : जबलपुर में बाउंड्री कूदकर घर में घुसा तेंदुआ, अब खमरिया वेस्टलैंड में दस्तक
प्रेषित समय :14:17:25 PM / Mon, Dec 29th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर