चलती वैन में लगी भीषण आग, सवारियों ने कूदकर बचाई अपनी जान, घरेलू गैस का किया जा रहा था उपयोग

चलती वैन में लगी भीषण आग, सवारियों ने कूदकर बचाई अपनी जान, घरेलू गैस का किया जा रहा था उपयोग

प्रेषित समय :16:49:56 PM / Tue, Dec 30th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित गौर बरगी रोड पर आज मारुति वैन में अचानक आग लग गई, कार में आग लगते ही सवारियों में चीखपुकार मच गई, वे किसी तरह कार से कूदकर बाहर आ गए. देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया.

बताया गया है कि जबलपुर से बरगी व गौर क्षेत्र में चलने वाली मारुति वैन अवैध रुप से घरेलू गैस से ही सचालित होती है. जो सवारी ढोने का काम करती है. आज दोपहर के वक्त सवारियों से भरी वैन गौर तिराहा से आगे बढ़ रही थी. इस दौरान आग लग गई, वैन में आग लगते देख सवारियों में चीख पुकार मच गई, उन्होने कार से कूदकर अपनी जान बचाई. देखते ही देखते आग ने कार को अपनी चपेट में ले लिया. कार में आग लगते देख आसपास से गुजर रहे लोगों की भीड़ एकत्र हो गई.

इस बीच फायर ब्रिगेड की टीम भी कुछ ही देर बाद मौके पर पहुंची और आग को बुझाया. मौके पर पहुंची पुलिस को गौर क्षेत्र निवासी ने बताया कि उसने परिवार के साथ बरगी जाने का प्लान बनाया था और गौर से ही वैन को बुक किया था. थोड़ी ही आगे चलने के बाद अचानक ही चलती कार में आग लग गई. कार में बैठे लोग वैन से कूदकर जान बचाई. बीच सड़क पर कार में आग लगने के चलते दोनों तरफ का ट्रैफिक जाम हो गया. करीब आधे घंटे बाद पुलिस ने ट्रैफिक को क्लियर किया. फिलहाल पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-