नए साल में चार ग्रहों की चाल बदलते ही चमकेगा तीन राशियों का भाग्य और बढ़ेगी आमदनी

नए साल में चार ग्रहों की चाल बदलते ही चमकेगा तीन राशियों का भाग्य और बढ़ेगी आमदनी

प्रेषित समय :22:02:20 PM / Tue, Dec 30th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

वर्ष 2026 के आगमन के साथ ही अंतरिक्ष में ग्रहों की बड़ी हलचल शुरू होने वाली है जो न केवल खगोलीय दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है बल्कि ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार कई राशियों के जीवन में समृद्धि के द्वार खोलने वाली है। नए साल के पहले महीने यानी जनवरी में एक-दो नहीं बल्कि पूरे चार प्रमुख ग्रह अपनी स्थिति में बदलाव करने जा रहे हैं जिसका सीधा सकारात्मक प्रभाव मेष, कन्या और धनु राशि के जातकों पर पड़ने की प्रबल संभावना है। ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार साल 13 जनवरी से 17 जनवरी के बीच मकर राशि में ग्रहों की एक बड़ी 'पार्टी' होने जा रही है जहाँ शुक्र, सूर्य, मंगल और बुध एक साथ मिलकर 'चतुर्ग्रही योग' का निर्माण करेंगे। यह दुर्लभ संयोग विशेष रूप से तीन राशि वालों के लिए आर्थिक लाभ और करियर में उन्नति के नए रास्ते खोलेगा जिससे उनकी आमदनी में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल सकता है।

ग्रहों के इस महापरिवर्तन की शुरुआत 13 जनवरी से होगी जब ऐश्वर्य और सुख-सुविधाओं के कारक शुक्र देव मकर राशि में प्रवेश करेंगे। इसके ठीक अगले दिन 14 जनवरी को ग्रहों के राजा सूर्य देव मकर संक्रांति के पावन अवसर पर इसी राशि में गोचर करेंगे। ग्रहों की यह कतार यहीं नहीं थमेगी क्योंकि 16 जनवरी को साहस और पराक्रम के देवता मंगल भी मकर राशि में कदम रखेंगे और अंत में 17 जनवरी को बुद्धि व वाणी के स्वामी बुध देव के मकर राशि में प्रवेश करते ही 'चतुर्ग्रही योग' पूर्ण हो जाएगा। मकर राशि में बन रहा यह शक्तिशाली योग मेष राशि के जातकों के लिए वरदान साबित हो सकता है क्योंकि इस दौरान उन्हें मनचाहे परिणाम मिलने के साथ-साथ आय के नए और अतिरिक्त स्रोत प्राप्त होंगे। भाग्य का प्रबल साथ मिलने से मेष राशि वालों के जो काम लंबे समय से अटके हुए थे वे जनवरी के महीने में गति पकड़ेंगे और कार्यक्षेत्र में उनकी निष्ठा उन्हें विशेष मान-सम्मान दिलाएगी।

इसी प्रकार कन्या राशि के जातकों के लिए भी नए साल का आगाज बेहद प्रभावशाली रहने वाला है। ग्रहों के इस महासंगम से कन्या राशि वालों के आत्मविश्वास में अभूतपूर्व वृद्धि होगी जो उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं और करियर की चुनौतियों में सफलता दिलाएगी। विशेष रूप से राजनीति और सामाजिक कार्यों से जुड़े लोगों का रुतबा समाज में बढ़ेगा और करियर के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के चलते उनकी आय में वृद्धि के स्पष्ट योग बनते दिखाई दे रहे हैं। शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों के लिए भी यह समय एकाग्रता और सफलता वाला रहेगा। वहीं धनु राशि के जातकों की बात करें तो जनवरी माह में उनका 'धन भाव' यानी द्वितीय भाव अत्यंत सक्रिय हो जाएगा जिससे उन्हें अप्रत्याशित आर्थिक लाभ होने की संभावना है। पारिवारिक जीवन में मधुरता आने के साथ ही उन्हें धार्मिक और मांगलिक कार्यों में सहभागिता का अवसर मिलेगा। जो जातक लंबे समय से नौकरी बदलने या पदोन्नति की राह देख रहे थे उनके लिए यह चतुर्ग्रही योग सुनहरे अवसर लेकर आएगा और करियर में सकारात्मक बदलावों का सपना साकार होगा। कुल मिलाकर वर्ष 2026 का पहला महीना इन तीन राशियों के लिए धन, धान्य और खुशियों की सौगात लेकर आ रहा है।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-