एमपी के लाखों सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा आयुष्मान सुविधा का तोहफा, मामूली राशि में भरपूर इलाज

एमपी के लाखों सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा आयुष्मान सुविधा का तोहफा, मामूली राशि में भरपूर इलाज

प्रेषित समय :14:14:54 PM / Wed, Dec 31st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. मध्य प्रदेश सरकार राज्य के 15 लाख से अधिक कर्मचारियों को नए साल 2026 में आयुष्मान जैसी स्वास्थ्य सुविधा योजना देने की तैयारी कर रही है. इस इसका प्रस्ताव बेना लिया गया है. इसमें कर्मचारियों को हरियाणा और राजस्थान की तरह कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी. कुछ राशि उनके वेतन से अंशदान के तौर पर काटी जाएगी, शेष राशि सरकार जमा कराएगी. 
मुख्यमंत्री आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा योजना के नाम से प्रस्तावित यह योजना राज्य सरकार ने कर्मचारी संगठनों के सुझाव पर बनाई है. इसके लिए भी आयुष्मान भारत की तरह प्रदेश और प्रदेश के बाहर के निजी अस्पतालों से अनुबंध किया जाएगा. कर्मचारी संगठन लंबे समय से कैशलेस उपचार सुविधा की मांग कर रहे हैं, जो जल्द ही उन्हें मिल सकती है. 

प्रस्तावित योजना में प्रदेश के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ सेवानिवृत्त कर्मियों के परिवारों को सामान्य इलाज के लिए पांच लाख रुपये और गंभीर बीमारी होने पर दस लाख रुपये तक की फ्री चिकित्सा और ओपीडी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इसमें कर्मचारियों के वेतन और पेंशन से 250 से 1000 रुपए तक मासिक अंशदान लिया जाएगा. शेष राशि सरकार मिलाएगी. सरकार ने फरवरी 2020 में प्रदेश के कर्मचारियों के लिए फ्री इलाज की घोषणा की थी. इसका आदेश भी जारी हुआ था, लेकिन योजना शुरू नहीं की जा सकी. उत्तराखंड सरकार इसी तरह की योजना संचालित कर रही है. 

इन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

स्थायी, अस्थायी, संविदा, शिक्षक संवर्ग, सेवानिवृत्त कर्मचारी, नगर सैनिक, कार्यभारित, राज्य की स्वशासी संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, आशा एवं उपा कार्यकर्ता, आशा सुपरवाइजर और कोटवार और आउटसोर्स स्वास्थ्य सुविधा का लाभ ले पाएंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-