AajKaDin: 1 जनवरी 2026, गुरुवार के प्रदोष व्रत से शत्रुओं का नाश होता है!

AajKaDin: 1 जनवरी 2026, गुरुवार के प्रदोष व्रत से शत्रुओं का नाश होता है!

प्रेषित समय :20:39:44 PM / Wed, Dec 31st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

* प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, बॉलीवुड एस्ट्रो एडवाइजर (व्हाट्सएप- 8875863494)
* प्रदोष व्रत - 1 जनवरी 2026, गुरुवार
* प्रदोष पूजा मुहूर्त - 05:58 पीएम से 08:38 पीएम
* त्रयोदशी तिथि प्रारम्भ - 1 जनवरी 2026 को 01:47 एएम बजे
* त्रयोदशी तिथि समाप्त - 1 जनवरी 2026 को 10:22 पीएम बजे

गुरुवार के प्रदोष व्रत से शत्रुओं का नाश होता है.... हर व्यक्ति के जीवन में ज्ञात-अज्ञात शत्रु होते हैं, जो आर्थिक, मानसिक, सामाजिक तनाव देते हैं, ऐसे ज्ञात-अज्ञात शत्रुओं से रक्षा के लिए शिवभक्तों को गुरु प्रदोष व्रत करना चाहिए.
* ओम मंगलनाथ महादेवाय नमः
* ओम शत्रुमुक्तेश्वर महादेवाय नमः

शिवकृपा प्राप्त करने के लिए हर महीने के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी पर प्रदोष व्रत किया जाता है.
भोलेनाथ जब प्रसन्न होते हैं तो समस्त दोष समाप्त कर परम प्रसन्नता, परम सुख प्रदान करते हैं, प्रदोष व्रत-पूजा बहुत ही सरल है क्योंकि भोलेनाथ एकमात्र देव हैं जो पवित्र मन से की गई पूजा से ही प्रसन्न हो जाते हैं.
शिवोपासना में दुर्लभ मंत्र और कीमती पूजा सामग्री की जरूरत नहीं है, सच्चे मन से... जाप करें और शिवलिंग पर सर्वसुलभ पवित्र जल चढ़ाएं.  
सुख का अहसास कराता है- शांत मन और दुख का कारण है- अशांत मन, शिवोपासना से तुरंत मानसिक शांति प्राप्त होती है.
प्रदोष व्रत में दिनभर निराहार रहकर सायंकाल पवित्र स्नान करने के बाद श्वेत वस्त्रों में शांत मन से भगवान शिव का पूजन किया जाता है.
जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, प्रदोष व्रत को करने से हर प्रकार के दोष मिट जाते  है.
इस व्रत के प्रमुख देवता शिव हैं इसलिए उनके साथ-साथ शिव परिवार की आराधना विशेष फलदायी मानी जाती है.
विभिन्न दिनों के प्रदोष व्रत का अलग-अलग महत्व और प्रभाव होता है....
रविवार के दिन प्रदोष व्रत हमेशा स्वस्थ रखता है, सोमवार के दिन प्रदोष व्रत करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं, मंगलवार को प्रदोष व्रत रखने से ऋण-रोग से मुक्ति मिलती है, बुधवार के दिन यह व्रत करने सर्व कामना सिद्धि होती है, बृहस्पतिवार के प्रदोष व्रत से शत्रुओं का नाश होता है, शुक्रवार प्रदोष व्रत से सौभाग्य की वृद्धि होती है, शनिवार प्रदोष व्रत से संतान सुख की प्राप्ति होती है, संपूर्ण वर्ष प्रदोष व्रत संपूर्ण सुख प्रदान करता है!
दैनिक चौघड़िया - 1 जनवरी 2026
* दिन का चौघड़िया
शुभ - 07:19 से 08:39
रोग - 08:39 से 09:59
उद्वेग - 09:59 से 11:19
चर - 11:19 से 12:39
लाभ - 12:39 से 01:59
अमृत - 01:59 से 03:18
काल - 03:18 से 04:38
शुभ - 04:38 से 05:58
* रात्रि का चौघड़िया
अमृत - 05:58 से 07:38
चर - 07:38 से 09:19
रोग - 09:19 से 10:59
काल - 10:59 से 12:39
लाभ - 12:39 से 02:19
उद्वेग - 02:19 से 03:59
शुभ - 03:59 से 05:39
अमृत - 05:39 से 07:20
* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है.
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, विभिन्न पंचांगों, धर्मग्रथों से साभार ली गई है, स्थानीय समय, परंपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि यहां दिया जा रहा समय अलग-अलग शहरों में स्थानीय समय के सापेक्ष थोड़ा अलग हो सकता है.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है!
आज का राशिफल -
मेष राशि:- चिंता त्यागें, जो होगा अच्छा होगा. व्यर्थ सोचना बंद करें. आपके वाक्चातुर्य से कार्य बन जाएंगे. आपके शत्रु नुक्सान पहुंचा सकते हैं, सतर्क रहें. हनुमान जी के सेवा से लाभ होगा.

वृष राशि:- पड़ोसियों से आज विवाद हो सकता है. स्वास्थ में सुधार के लिए डॉक्टर बदलना पड़ सकता है. मौज-मस्ती पर धन खर्च होगा. उपहार मिल सकते हैं. लोगों से संपर्क बढ़ेगा. वाहन सुख संभव है.

मिथुन राशि:- समय की अस्थिरता से परेशान रहेंगे. पारिवार में आई समस्या का निदान होगा. रंगमंच से जुड़े जातकों के मान में वृद्धि होगी. कार्यस्थल पर खुशनुमा माहौल रहेगा. धन प्राप्ति के योग हैं.

कर्क राशि:- किसी अनजान पर भरोसा ना करें. आज भी कार्य पूरे नहीं हो पाएंगे. खान-पान पर पूर्ण नियंत्रण रखें. अकस्मात आये खर्च से बजट प्रभावित होगा. किसी से अकारण विवाद हो सकता है.

सिंह राशि:- व्यापारिक उन्नति के अवसर है. कार्यों में आ रही परेशानी से सहज ही निकल जाएंगे. बर्तन व्यापारियों के लिए समय उपयुक्त है. परोपकारी बनें.

कन्या राशि:- धैर्य रखें, जल्दबाजी में नुकसान हो सकता है. कानूनी कार्यों में उलझ सकते हैं. मामूली बात पर विवाद संभव है. भाई-बहनों के साथ समय व्यतीत होगा.

तुला राशि:- कार्यस्थल पर आ रही समस्या के निदान के लिए कार्यस्थल पर वास्तु अनुरूप परिवर्तन करें, तुरंत लाभ होगा.यात्रा के योग बन रहे हैं.बचकर नही रहने से किसी बहुत करीबी से शारीरिक मानसिक क्षति संभव है. परमार्थिक कार्यों में शामिल होंगे.

वृश्चिक राशि:- बेहतर उन्नति के लिए अपने व्यवहार और कार्य प्रणाली में बदलाव की जरूरत है. एक समय पर एक ही काम करें. अधिकारी वर्ग प्रभावित होगा. विद्युत उपकारण खरीद सकते हैं.

धनु राशि:- ग्रह अनुकूल है. आज के दिन आपके कार्यों में गती आयेगी. मन प्रसन्न रहेगा. प्रेम प्रसंगों में सफलता मिल सकती है. पारिवारिक सहयोग मिलेगा. समय रहते जरूरी कार्य पूर्ण करें.

मकर राशि:- आपकी सफलता के पीछे आपके परिश्रम के साथ कई लोगों की दुवा भी है. स्वास्थ पर धन खर्च होगा. पारिवारिक आयोजन से दूरियां मिट सकती है. शत्रु वर्ग सक्रिय होगा.

कुम्भ राशि:- कानूनी अडचनें आ सकती है. किसी बात से बेचैन रहेंगे. तैल व्यापारी आज ज्यदा मुनाफा कमा सकेंगे. विदेश जाने के योग है. नया व्यपार शुरू हो पायेगा.

मीन राशि:- जीवन बहुत छोटा है. समय रहते अपनी गलतियां सुधार लें. कई दिनों से अटके मसले आज सुलझ सकते हैं. किसी प्रभावकारी व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है.
 * आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ)  वाट्सएप नम्बर 7879372913

* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-