उपभोक्ता की समृद्धि से ही देश की समृद्धि संभव : डॉ. शर्मा

उपभोक्ता की समृद्धि से ही देश की समृद्धि संभव : डॉ. शर्मा

प्रेषित समय :19:57:34 PM / Wed, Dec 31st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

इंदौर (व्हाट्सएप- 8875863494).  कंज्यूमर मैन ऑफ इंडिया डॉ. अनन्त शर्मा के नेतृत्व में चल रही राष्ट्रव्यापी उपभोक्ता जागरूकता भारत यात्रा के इंदौर पहुंचने पर उसका जगह-जगह स्वागत किया गया और विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए. मुख्य समारोह पीएम श्री विद्यालय, ग्राम सिहासा, जवाहर टेकरी में आयोजित हुआ, जहां डॉ. अनन्त शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए उपभोक्ता संरक्षण कानून के विभिन्न प्रावधानों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उपभोक्ता की समृद्धि से ही देश की समृद्धि संभव है और यही इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है. 

समारोह की अध्यक्षता सीसीआई के मध्यप्रदेश शाखा के अध्यक्ष मदन वैष्णव ने की. इस अवसर पर भारतीय मानक ब्यूरो के उपनिदेशक हरिओम मीणा एवं सीसीआई के राष्ट्रीय महासचिव मुकेश वैष्णव विशिष्ट अतिथि थे. संचालन महासचिव जितेन्द्र सोनी ने किया.

उपभोक्ता जागरूकता यात्रा के व्यवस्था समन्वय से जुड़े दुर्गेश माथुर ने बताया कि उपभोक्ता जागरूकता भारत यात्रा 24 दिसंबर को नई दिल्ली से भारत के उपभोक्ता मामले मंत्री प्रह्लाद जोशी द्वारा झंडी दिखाकर रवाना की गई थी. यह देश के सभी प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेशों में से लगभग 17000 किलोमीटर का सफर तय करते हुए पुन: 15 मार्च 2026 को नई दिल्ली पहुंचेगी. 

यात्रा समन्वयक संजय खंडेलवाल ने बताया कि मध्य प्रदेश के इंदौर पहुंचने पर यात्रा का जगह-जगह स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया. यहां आने पर ढोल-नगाड़े बजाकर और आतिशबाजी छोडक़र यात्रा का भव्य स्वागत किया गया था.

सीसीआई की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती प्रीति पंड्या एवं राष्ट्रीय प्रमुख सचिव व उपभोक्ता जागरूकता भारत यात्रा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी निरंजन द्विवेदी ने बताया कि द्वितीय चरण में उपभोक्ता जागरूकता यात्रा गांधीनगर से 4 जनवरी को सूरत पहुंचेगी, 5 जनवरी को दमन व दादर पहुंचेगी, 6 जनवरी को यात्रा मुंबई पहुंचेगी, 8 जनवरी को यात्रा पणजी पहुंचेगी, 10 जनवरी को यात्रा बेंगलुरु पहुंचेगी, 12 जनवरी को यात्रा कोयंबटूर व कोच्चि पहुंचेगी तथा 13 जनवरी को यात्रा लक्षद्वीप पर पहुंच जाएगी l 

उन्होंने बताया कि तृतीय चरण में यात्रा 18 जनवरी को कोच्चि से तिरुवनंतपुरम पहुंचेगी, 19 जनवरी को कन्याकुमारी, 20 जनवरी को रामेश्वरम, 21 जनवरी को कराईकाल, 22 जनवरी को पांडिचेरी, 23 जनवरी को चेन्नई पहुंचेगी l इसी तरह 26 जनवरी को यात्रा चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर पहुंचेगी, 27 जनवरी को तिरुपति, 28 जनवरी को अमरावती, 29 जनवरी को गुंटूर अमरावती वारंगल, 30 जनवरी को वारंगल हैदराबाद, 1 फरवरी को नागपुर, 2 फरवरी को रायपुर पहुंचेगी l

यात्रा का चौथा चरण 3 फरवरी को रायपुर से प्रारंभ होगा और यात्रा सबलपुर पहुंचेगी 4 फरवरी को भुवनेश्वर वह कटक 5 फरवरी को भुवनेश्वर पुरी 6 फरवरी को पूरी से कोलकाता 7 फरवरी को कोलकाता से रांची 9 फरवरी को पटना 10 फरवरी को सिलीगुड़ी 11 फरवरी को गुवाहाटी पहुंचेगी l 

यात्रा के पांचवें चरण में 15 फरवरी को यात्रा गुवाहाटी से शिलांग, 16 फरवरी को बदरपुर, 17 फरवरी को अगरतला, 18 फरवरी को आइजोल, 19 फरवरी को इंफाल, 21 फरवरी को कोहिमा, 23 फरवरी को ईटानगर, 24 फरवरी को जयगांव, 26 फरवरी को गंगटोक, 27 फरवरी को सीतामढ़ी, 28 फरवरी को गोरखपुर, 1 मार्च को लखनऊ पहुंचेगी l

छठे चरण की यात्रा 4 मार्च को लखनऊ से प्रारंभ होकर मुरादाबाद पहुंचेगी, 5 मार्च को देहरादून, 6 मार्च को शिमला, 7 मार्च को मनाली, 8 मार्च को लद्दाख, 10 मार्च को श्रीनगर, 11 मार्च को जम्मू , 13 मार्च को चंडीगढ़ और 14 मार्च को यात्रा चंडीगढ़ से नई दिल्ली पहुंचेगी l विश्व उपभोक्ता दिवस पर 15 मार्च 2026 को यात्रा का समापन दिल्ली में होगा l

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-